UP: बच्चे के पेट में काटा तो पिता ने कुत्ते का जबड़ा खींचकर मार डाला, वीडियो हो रहा वायरल
UP News | Unnao News | उन्नाव के बशीरतगंज में एक कुत्ते को बेरहमी से मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था जिसके बाद बच्चे के पिता ने गुस्से में आकर कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। बेटे के पेट में दांत गड़ाने वाले कुत्ते को भगाने पहुंचे पिता को कुत्ते ने काट दिया। गुस्साए पिता ने कुत्ते को पहले बेरहमी से पीटा फिर मुंह में हाथ डालकर उसका जबड़ा खींच दिया। इलाज के दौरान कुत्ते की मौत हो गई। हनुमंत जीवाश्रय के कार्यकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
इंदिरा नगर स्थित हनुमंत जीव आश्रय सेवा संस्थान में कार्यरत बर्रा कानपुर निवासी अनिकेत ने दही पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बशीरतगंज निवासी वीरेंद्र का आठ साल का बेटा शुक्रवार शाम खेल रहा था।
इसी बीच एक कुत्ता उसके पास पहुंचा और पेट में काट लिया। बच्चे का शोर सुन पिता वीरेंद्र बचाने दौड़ा तो कुत्ते ने उस पर भी हमला कर दिया। हाथ से खून निकलता देख वीरेंद्र ने गुस्से में कुत्ते को पीटना शुरू कर दिया।
इसके बाद उसके मुंह में हाथ डालकर जबड़े को खींचना शुरू कर दिया। कुत्ते को छपटपटाता देख किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। आसपास खड़े लोगों के विरोध करने पर वीरेंद्र ने घायल कुत्ते वहीं को छोड़ दिया।
वीडियो प्रसारित होने के बाद हनुमंत जीवाश्रय की टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते को जीवाश्रय लाकर इलाज शुरू कराया। हालांकि कुत्ते की मौत हो गई। थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि आरोपित वीरेंद्र पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।