Unnao Crime News: घर में संदिग्ध हालात में खून से लथपथ मिला युवक का शव, पत्नी को साथ ले गई पुलिस
उन्नाव के अजगैन क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। परिजनों ने युवक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। ग्रामीणों में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। अजगैन क्षेत्र के गांव सिगनापुर में युवक का शव घर के बाहर बरामदे संदिग्ध हालात में खून से लथपथ पड़ा मिला है। दिवंगत के परिजनों ने पत्नी पर हत्या कराने की आशंका जताई है। पुलिस पत्नी को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गांव सिगनापुर निवासी 45 वर्षीय राजेश पुत्र भवानी का शव गुरुवार को सुबह घर के बाहर बरामदे में संदिग्ध हालात में खून से लथपथ पड़ा मिला। सुबह सो कर उठने के बाद ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी, जिसपर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिवंगत की एक आंख, नाक व चेहरे पर चोट के निशान पाए गए है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। वहीं हत्या की आशंका जता रहे स्वजन ने पत्नी व बेटी पर संदेह जताया हैं।
अजगैन कोतवाली पुलिस पत्नी और बच्चों को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई है। ग्रामीणों में हत्या कर शव को घर के बाहर फेंके जाने की चर्चा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।