Ganga Expressway के किनारे 23 करोड़ से बनेंगे दो सब-स्टेशन उपकेंद्र, हर फैक्ट्री को मिलेगी फुल वोल्टेज!
Unnao News | उन्नाव के औद्योगिक गलियारे में बिजली आपूर्ति बेहतर करने के लिए सरकार 23.04 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके तहत 132/33 केवीए का ट्रांसमिशन उपकेंद्र और 33/11 केवीए का वितरण उपकेंद्र बनाया जाएगा। इससे औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध बिजली मिलेगी और निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। विद्युत विभाग ने निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी कर ली है।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे सराय कटियान में विकसित हो रहे औद्योगिक गलियारे में लोगों को भरपूर बिजली मिलेगी। इसके लिए सरकार 23.04 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति दी है।
पहले चरण में जिसमें करीब 13.50 करोड़ रुपये की लागत से एक 132/33 केवीए ट्रांसमिशन उपकेंद्र बनाया जाएगा। जो 20 एमवीए के दो पावर ट्रांसफार्मर लगने के साथ ही उच्च क्षमता का होगा। जबकि, आठ एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वाला 33/11 केवीए का वितरण उपकेंद्र 9.54 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
नव विकसित औद्योगिक गलियारे में निवेशकों को आकर्षित करने के प्रयास लगातार चल रहे हैं। सोमवार को मुख्य सचिव मनोज सिंह ने 132 हेक्टेयर में फैले इंडस्ट्रियल कारीडोर निरीक्षण करते हुए तैयारी और प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली थी। उक्त क्षेत्र में उद्यम के लिए मजबूत पावर बैकअप का प्रबंध किया जा रहा है।
इसके लिए शासन ने बिजली विभाग के अलग अलग खंडों को कुल 23.04 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। क्षेत्र में 132/33 केवीए का ट्रांसमिशन उपकेंद्र बनाया जाएगा। जो औद्योगिक क्षेत्र में बनने वाले 33/11 उपकेंद्रों को बिजली देगा। करीब 13.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस उपकेंद्र के लिए ट्रांसमिशन डिवीजन को धनराशि जारी कर दी गई है।
अब विभाग उपकेंद्र स्थापना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर रहा है। खास बात यह है कि इस सब स्टेशन से एक 33/11 केवीए सब स्टेशन के अलावा दो वे अतिरिक्त वे बनेंगे। जिनसे यदि किसी उद्योग को 33/11 केवीए लाइन की आवश्यकता होगी तो उसे सीधे आपूर्ति इसी केंद्र से दी जाएगी। या भविष्य में आवश्यकता पर 33/11 नए उपकेंद्र भी इसी से संचालित होंगे।
इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों को बिजली आपूर्ति के लिए इसी गलियारे में अभी 33/11 केवी क्षमता का एक उपकेंद्र अभी स्थापित किया जाएगा। जिससे करीब सौ से अधिक औद्योगिक इकाइयों का संचालन हो सकेगा। इसके शासन ने विद्युत वितरण मंडल को नौ करोड़ 54 लाख 19 हजार 255 रुपये की धनराशि जारी कर निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद 11 हजार केवीए लाइन के करीब सौ से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली मिलेगी।
शासन से धनराशि जारी हो गई है। एस्टीमेट तैयार करते हुए निर्माण शुरू करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए काम शुरू कराया जाएगा। 11 हजार लाइनों की शिफ्टिंग का काम 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। जबकि, 33 हजार की लाइनों में तकनीकी करण हैं। जिनके निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है उसे भी जल्दी ही पूरा कराया जाएगा।
-सौरभ निमग, एक्सईएन विद्युत वितरण प्रथम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।