Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उन्नाव आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर झपकी बनी काल, लोडर ट्रक से टकराया, दो की मौत

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:17 PM (IST)

    उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक तेज़ रफ्तार लोडर चालक को झपकी आने के कारण आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में लोडर चालक और मालिक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

    Hero Image
    100KM प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रहा था लोडर, पीछे से ट्रक में घुसा; चालक-मालिक की मौत

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेहटामुजावर क्षेत्र में चालक को झपकी आने से लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा लोडर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गया।

    लोडर चालक और बगल की सीट में बैठे लोडर मालिक की मौके पर मौत हो गई। स्वजन को हादसे की जानकारी देकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पुलिस ने तेज रफ्तार और झपकी लगने से हादसे का अंदेशा जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र के अरिहार निवासी लोडर मालिक 42 वर्षीय रमेश पुत्र जगजीवन लाल और अयोध्या के ही थाना खंडासा के चंदौरी गांव निवासी चालक 50 वर्षीय बेचूलाला पुत्र रामकिशोर के साथ लोडर में सोलर पैनल और बैटरी लोडकर अयोध्या से आगरा जा रहा था।

    गुरुवार सुबह लगभग सात बजे बेहटा मुजावर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शादीपुर गांव के पास चालक को झपकी आने से लोडर आगे चल रहे अज्ञात ट्रक में घुस गया। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडर के आगे का हिस्सा केबिन में घुस गया।

    मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और दोनों को लोडर से निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्वजन को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। हादसे के बाद आगे चल रहा वाहन भाग निकला। बेहटा मुजावर एसओ मुन्ना कुमार ने बताया स्वजन को सूचना दी गई है।