Unnao News : डेंगू-मलेरिया का बढ़ रहा आतंक, फिर भी शहर में नहीं हो रही फॉगिंग
उन्नाव में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है पिछले एक हफ्ते में कई मामले सामने आए हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा मच्छर नियंत्रण के लिए उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिससे निवासियों में डर का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निकाय एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं जबकि शहर में फॉगिंग और सफाई का अभाव है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव । वायरल फीवर और डायरिया के साथ ही डेंगू और मलेरिया ने शहर में पांव पसार दिए हैं। एक सप्ताह में शहर के अंदर डेंगू के तीन और मलेरिया के दो मरीज मिल चुके हैं। उसके बाद भी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर नगर निकाय प्रशासन गंभीर नहीं है।
शहर वासियों की मानी जाए तो पिछले कई माह से फागिंग नहीं कराई गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फागिंग कराने की जिम्मेदारी नगर निकायों की है उन्हें पत्र लिखा चुका है। दोनों विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी का ठीकरा फोड़ रहे हैं और शहर वासियों में मच्छर जनित बीमारियों का डर बढ़ता जा रहा है।
12 दिन के अंदर डेंगू के तीन मरीज मिले
शहर में 12 दिन के अंदर डेंगू के तीन और मलेरिया के दो मरीज मिल चुके हैं। इससे साफ है कि शहर में मच्छर जनित बीमारियां पांव पसार चुकी हैं। डाक्टरों का कहना है कि अक्टूबर तक डेंगू का प्रकोप और बढ़ेगा। संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के प्रयासों का दावा तो किया जा रहा है लेकिन हकीकत यह है कि अधिकांश मुहल्लों में गंदगी का अंबार है।
आबादी के बीच जल भराव है जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। शहर के मुहल्ला कब्बाखेड़ा नयी बस्ती निवासी शोभित ने कहा जगह जगह जलभराव तो है सिटी ड्रेन नाला खुला होने से मच्छरों की भरमार है पर कई माह से दवा और फागिंग नहीं कराई गई।
नहीं हो रही फॉगिंग
इसी रह पूरन नगर निवासी वीरेंद्र, बंदूहार निवासी भीम सिंह, दरोगा बाग निवासी रहीम, कल्याणी देवी लाेधनहार निवासी सेवा निवृत्त एयरफोर्स कर्मी अनूप, एबीनगर निवासी शिवेंद्र आदि ने भी कहा कि फागिंग तो कई माह से नहीं कराई गई है।
संक्रामक रोग नियंत्रण विभाग के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. जेआर सिंह ने कहा कि शहर में फागिंग और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की है। ईओ को पत्र भी भेज चुका हूं। वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने कहा गौतम रोस्टर के अनुसार कराई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।