Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Accident: एक्सप्रेसवे पर खड़े कंटेनर में पीछे से घुसा दूसरा कंटेनर, खलासी की मौत

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:08 PM (IST)

    उन्नाव में आगरा एक्सप्रेसवे पर खड़े कंटेनर में दूसरे कंटेनर ने टक्कर मार दी जिससे खलासी की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। कंटेनर का डीजल खत्म हो गया था और वह पार्किंग लेन में खड़ा था। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    एक्सप्रेसवे पर खड़े कंटेनर में पीछे से घुसा दूसरा कंटेनर, खलासी की मौत।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। डीजल खत्म होने के बाद आगरा एक्सप्रेसवे पर पार्किंग लेन में खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार दूसरा कंटेनर पीछे से टकरा गया। हादसे में खड़े कंटेनर के खलासी की मौत हो गई जबकि उसका साथी व एक अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा नूंह (मेवात) जिला के देहना निवासी अनीस पुत्र अकबर कंटेनर चालक है। सोमवार शाम उसने बिहार के सीतामढ़ी से कंटेनर में प्लाई लादी और हरियाणा जाने के लिए निकल पड़ा। मंगलवार तड़के करीब पांच बजे आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटामुजावर के शादीपुर के पास कंटेनर का डीजल खत्म हो गया।

    इस पर चालक ने वहीं पार्किंग लेन पर कंटेनर को खड़ा किया और डीजल की व्यवस्था करने में लग गया। खलासी 24 वर्षीय सरफराज पुत्र उमर निवासी गांव कुलडेहरा थाना फिरोजपुर जनपद नूंह हरियाणा कंटेनर में बैठे अपने साथी जैद निवासी गोकुलपुर थाना पुनहाना जनपद नूंह हरियाणा के साथ कंटेनर से नीचे उतरा और पीछे की ओर खड़ा हो गया।

    इसी दौरान पीछे से आया तेज रफ्तार दूसरा कंटेनर खड़े कंटेनर में टकरा गया। चपेट में आकर खलासी सरफराज की मौत हो गई, जबकि साथी जैद व एक अन्य यात्री घायल हो गया। 20 मिनट बाद पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने तीनों को सीएचसी बांगरमऊ पहुंचाया।

    डाक्टर ने सरफराज को मृत घोषित कर अन्य दो घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। एसओ मुन्ना कुमार सिंह ने बताया है कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    पीछे से टकराए कंटेनर का चालक व खलासी वाहन छोड़कर भाग निकले हैं। क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटवाकर सुरक्षित जगह पर खड़ा कराया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।