UP News: मौरंग खदान के नाम पर ब्लॉक प्रमुख से 1.62 करोड़ की ठगी, ये गिरोह 23 जिलों के लोगों से कर चुका फर्जीवाड़ा
उन्नाव में मौरंग खदान के पट्टे के नाम पर मियागंज के ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह से 1.62 करोड़ रुपये की ठगी हुई। इस धोखाधड़ी में हरवीर सिंह उर्फ काके सरदार मदन गुप्ता और चंदन दीक्षित शामिल हैं जिन्होंने फतेहपुर में खदान दिलाने का लालच दिया था। ब्लॉक प्रमुख ने दही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही

जागरण संवाददाता, उन्नाव। मौरंग की खदान में पट्टा दिलाने के नाम पर प्रदेश के 23 जिलों के लोगों से करीब 50 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह ने आसीवन के मियागंज ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह से भी 1.62 करोड़ की ठगी कर ली।
ठगी के मास्टर माइंड पंजाब प्रांत के तरनतारन जिले के कालड़ा क्षेत्र के बसारके निवासी हरवीर सिंह उर्फ काके सरदार व उसके साथी मध्य प्रदेश भोपाल के अयोध्यानगर क्षेत्र के हुजूर निवासी मदन गुप्ता को यूपी एसटीएफ गोंडा के एक जालसाजी के मामले में कुछ माह पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि, एक अन्य साथी चंदन दीक्षित फरार हैं।
मियागंज के ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह ने इन्हीं तीनों आरोपितों को नामजद कर दही थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ब्लाक प्रमुख के अनुसार गोंडा पुलिस ने सभी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था। ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह मौजूदा समय में उन्नाव के आवास विकास कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं।
वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात मध्य प्रदेश भोपाल के अयोध्यानगर क्षेत्र के हुजूर निवासी मदन गुप्ता से हुई थी। मदन गुप्ता ने खुद को उद्योगपति बताकर व्यापार में साझेदारी का लालच दिया और चित्रकूट के चरखारी मंदिर रामघाट निवासी चंदन दीक्षित व हरवीर सिंह उर्फ काके सरदार से मुलाकात कराई।
तीनों ने फतेहपुर में अपनी मौरंग खदान चलने व ठेका दिलवाने के नाम पर फर्जी कागजात दिखा मुनाफे का लालच दिया। इस पर वर्ष 2021, 2022 व 2024 में चेक व कैश के जरिए एक करोड़ 62 लाख 50 हजार रुपये तीनों को देकर खदान का एग्रीमेंट कराया।
बाद में दस्तावेज फर्जी होने की जानकारी पर जब तीनों से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगे। जानकारी पर पता चला कि गोंडा समेत अन्य 23 जिलाें में रहने वाले लोगों से इन जालसाजों ने 50 करोड़ से अधिक की ठगी की।
कई जिलाें में मुकदमे भी दर्ज हैं। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि ठगी का एहसास होने पर उन्होंने उन्नाव एसपी दीपक भूकर से मिलकर मामले की जानकारी दी। उनके निर्देश पर दही थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
विवेचना कर रहे एसएसआई पंकज सोनकर ने बताया कि उन्होंने फतेहपुर जाकर खनन स्थल की जांच करने के साथ तीनों आरोपितों के पते पर पत्राचार किया है। दो आरोपित जेल में हैं। चंदन दीक्षित की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।