खाते से उड़ते रहे पैसे, युवक को भनक तक नहीं लगी... यूपी में इस तरीके से 1.15 लाख रुपये की ठगी
उन्नाव में एक खाताधारक के खाते से बिना जानकारी के ₹1.15 लाख की धोखाधड़ी हुई। पीड़ित जितेंद्र सिंह यादव ने पुलिस को बताया कि उनके बैंक खाते से कई दिनों में यह राशि निकाली गई। उन्होंने रुपये निकालने वाले व्यक्ति से संपर्क किया जिसने रुपये निकालने की बात स्वीकार की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। खाताधारक के बिना जानकारी के बचत खाते से धोखाधड़ी कर एक युवक के खाते से कई दिनों में 1.15 लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित खाता धारक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेहटा मुजावर क्षेत्र के गांव आशायस निवासी जितेंद्र सिंह यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसका बचत खाता बांगरमऊ की बैंक आफ बड़ौदा में है। 18 जून को खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए गए।
इसके बाद 30 जून को फिर से 30 हजार रुपये निकाल लिए गए। इसी के बाद 30-30 हजार रुपये अन्य तारीखों में निकाल लिए गए। सभी अनाधिकृत लेनदेन सुबह पांच से छह बजे के बीच व भी 12 दिनों के अंतराल पर हुए।
पीड़ित ने बताया की उसने रुपये निकालने वाले एक व्यक्ति से फोन से संपर्क किया तो उसने रुपये निकालने की बात स्वीकार की और बताया कि उसने रुपये दोस्त को दे दिया है। जितेंद्र के अनुसार उसे अन्य व्यक्तियों के विषय में कोई जानकारी नहीं है। युवक ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।