Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलेक्ट्रेट भवन की दूसरी मंजिल पर मची खलबली, जब एंटी करप्शन टीम ने दबोचे तीन सरकारी कर्मचारी… कई विभागों के बाबू गायब

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:26 PM (IST)

    उन्नाव कलेक्ट्रेट में एंटी करप्शन टीम ने खनन विभाग के तीन कर्मचारियों को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ओवरलोड गाड़ियों को पास कराने के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी। टीम ने कार्यालय में अभिलेखों की जांच की और बाबुओं से पूछताछ की। एक वरिष्ठ बाबू को भी पूछताछ के लिए साथ ले जाया गया।

    Hero Image
    खान विभाग से दो को रुपये लेते सहित तीन कर्मियों को एंटी करप्शन ने धरा

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। कलेक्ट्रेट भवन के दूसरे तल पर मौजूद खनन विभाग में उस समय खलबली मच गई। जब अचानक पता चला कि लगभग दो दर्जन सदस्यीय एंटी करप्शन टीम ने विभाग के तीन कर्मियों को कार्यालय के बाहर से जेब में 20 हजार रुपये लेते हुए दबोच लिया है। एक ओर जहां पकड़े गए तीनों को टीम के आधे सदस्य लेकर सदर कोतवाली लेकर चले गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम के आधा दर्जन सदस्यों ने खान विभाग के कार्यालय में दस्तक दे दी। शाम साढ़े पांच बजे हुई इस एंटी करप्शन की कार्रवाई के बाद तो कई विभागों में बाबू कार्यालय छोड़कर चलते बने। 

    एंटी करप्शन टीम ने जिन तीन कर्मियों को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए धरा है। वह खनिज की ओवरलोड गाड़ियों को पास कराने के नाम पर लिए गए थे। इसके बाद एंटी करप्शन टीम कार्यालय में लगभग एक घंटे तक अभिलेखों को खंगालने के साथ मौजूद बाबुओं व खान अधिकारी से केबी सिंह से बंद कमरे में पूछताछ करती रही। 

    वहीं, कार्यालय में पूछताछ के बाद टीम ने यहां मौजूद वरिष्ठ बाबू संतोष को भी हाथ पकड़कर साथ लिवा ले गए। खान अधिकारी ने बताया कि संतोष को टीम ने पूछताछ के लिए साथ ले जाने की बात कही है।