कलेक्ट्रेट भवन की दूसरी मंजिल पर मची खलबली, जब एंटी करप्शन टीम ने दबोचे तीन सरकारी कर्मचारी… कई विभागों के बाबू गायब
उन्नाव कलेक्ट्रेट में एंटी करप्शन टीम ने खनन विभाग के तीन कर्मचारियों को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ओवरलोड गाड़ियों को पास कराने के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी। टीम ने कार्यालय में अभिलेखों की जांच की और बाबुओं से पूछताछ की। एक वरिष्ठ बाबू को भी पूछताछ के लिए साथ ले जाया गया।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। कलेक्ट्रेट भवन के दूसरे तल पर मौजूद खनन विभाग में उस समय खलबली मच गई। जब अचानक पता चला कि लगभग दो दर्जन सदस्यीय एंटी करप्शन टीम ने विभाग के तीन कर्मियों को कार्यालय के बाहर से जेब में 20 हजार रुपये लेते हुए दबोच लिया है। एक ओर जहां पकड़े गए तीनों को टीम के आधे सदस्य लेकर सदर कोतवाली लेकर चले गए।
टीम के आधा दर्जन सदस्यों ने खान विभाग के कार्यालय में दस्तक दे दी। शाम साढ़े पांच बजे हुई इस एंटी करप्शन की कार्रवाई के बाद तो कई विभागों में बाबू कार्यालय छोड़कर चलते बने।
एंटी करप्शन टीम ने जिन तीन कर्मियों को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए धरा है। वह खनिज की ओवरलोड गाड़ियों को पास कराने के नाम पर लिए गए थे। इसके बाद एंटी करप्शन टीम कार्यालय में लगभग एक घंटे तक अभिलेखों को खंगालने के साथ मौजूद बाबुओं व खान अधिकारी से केबी सिंह से बंद कमरे में पूछताछ करती रही।
वहीं, कार्यालय में पूछताछ के बाद टीम ने यहां मौजूद वरिष्ठ बाबू संतोष को भी हाथ पकड़कर साथ लिवा ले गए। खान अधिकारी ने बताया कि संतोष को टीम ने पूछताछ के लिए साथ ले जाने की बात कही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।