Unnao News : नान्हू बाबा मेला शुरू, सदर विधायक ने संत की समाधि पर टेका मत्था
उन्नाव के सैयद अब्बासपुर में प्राचीन मेले का शुभारंभ हुआ। सदर और बांगरमऊ के विधायकों ने स्वर्गीय बाबू कल्याण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नान्हू बाबा की समाधि पर मत्था टेका। सदर विधायक ने स्मृति द्वार और पार्क बनवाने की घोषणा की। उन्होंने बाबू कल्याण सिंह के योगदान को याद किया और नान्हू बाबा को आस्था का केंद्र बताया।

जागरण संवाददाता, उन्नाव । शहर सीमा के गांव सैय्यद अब्बासपुर में लगने वाला अति प्राचीन मेला शुक्रवार से शुरू हुआ। सदर और बांगरमऊ विधायक ने स्व. पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं नान्हू बाबा की समाधि पर माथा टेका।
सदर विधायक पंकज गुप्ता व बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार ने अब्बासपुर पहुंच पूजा अर्चना कर संत नान्हू बाबा की समाधि पर माथा टेका। इसके बाद मेला परिसर में लगी स्व. पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह की प्रतिमा स्थापना दिवस भी था इससे दोनों विधायकों ने भाजपा नेता विमल द्विवेदी, श्रीकृष्ण वर्मा और श्रीराम लोधी आदि के साथ बाबू कल्याण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।
सदर विधायक ने की पार्क बनवाने की घोषणा
सदर विधायक ने इस मौके पर समृति द्वार और पार्क बनवाने की की घोषणा की। उन्होंने कहा पूज्य संत नान्हू बाबा आस्था का केंद्र हैं। उनकी कृपा ही है कि आज फिर समाधि के दर्शन करने का मौका मिला। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. बाबू कल्याण सिंह सनातन संस्कृति वह सनातन धर्म की एवजा फहराने वालों में हैं यही कारण है वह करोड़ों हिंदुओं के दिलों में आज भी रहते हैं।
जन आस्था के प्रतीक श्रीराम मंदिर निर्माण में उनकी सबसे अहम भूमिका रही है। उनके त्याग को हम सब भुला नहीं सकते। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत कटियार वा विमल द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकृष्ण वर्मा ने करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।