उन्नाव में निर्माणाधीन कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, लोडर की टक्कर से स्कूटी सवार दो की मौत
उन्नाव में कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करौंदी गांव के पास एक लोडर ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक श् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, उन्नाव। निर्माणाधीन कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अचलगंज के करौंदी गांव के सामने लोडर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार एक गांव के दो लोगों की मौत हो गई। दोनों स्कूटी से कानपुर जा रहे थे। मौके पर पहुंचे स्वजन शव देख बेहाल हो गए। हादसे के बाद चालक लोडर छोड़कर भाग निकला।
बीघापुर के बेहटाभवानी गांव निवासी 65 वर्षीय श्रीधर शर्मा गांव के राजेंद्र कुमार प्रजापति के साथ मंगलवार शाम करीब चार बजे स्कूटी से कानपुर की ओर जा रहे थे। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करौंदी गांव के सामने लोडर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की माैत हो गई। हादसे के बाद लोडर छोड़कर चालक भाग निकला। हादसे की जानकारी पर पहुंचे स्वजन शव देख बेहाल हो गए।
पुलिस ने लोडर कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि निर्माणाधीन होने के बाद भी जहां निर्माण कार्य पूरा हो गया है, उन गांव के लोग एक्सप्रेसवे से निकलना शुरू हो गए है। इससे पहले एक बाइक की मौत हो चुकी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।