Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्नाव में दर्दनाक हादसा: डंपर की टक्कर से ऑटो सवार तीन लोगों की मौत, चालक समेत पांच घायल

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 11:21 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। अजगैन-मोहान मार्ग पर बाइक सवार को ओवरटेक करने की कोशिश में तेज रफ्तार डंपर ने आटो को टक्कर मार दी। हादसे में आटो में बैठी तीन सवारियों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजगैन क्षेत्र में आटो चालक सात सवारियां लेकर अजगैन से मोहान की ओर जा रहा था। शनिवार सुबह 8:30 बजे के करीब मकूर गांव में स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने लगभग 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आ रहे डंपर ने सामने से आटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    ऑटो में बैठे 60 वर्षीय पुत्तीलाल लोधी, 45 वर्षीय रमाशंकर निवासी मद्दूखेड़ा अजगैन व एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। चालक समेत पांच सवारी गंभीर घायल हो गईं। ग्रामीणों के अनुसार डंपर मोहान की ओर से आ रहा था। आमने-सामने हुई टक्कर के बाद सभी आटो में ही फंस गए।

    यह भी पढ़ें- Crypto Scam: ट्रेनाक्स कंपनी के डायरेक्टर की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क, सीतापुर से आई पुलिस ने की कार्रवाई

    डंपर चालक फरार हो गया। 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने सभी को किसी तरह बाहर निकालकर सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस दौरान एक घंटे यातायात बाधित रहा। एएसपी साउथ प्रेमचंद्र ने हादसे की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि डंपर चालक की तलाश की जा रही है।