Unnao News: लापता युवती का तालाब में उतराता मिला शव, घरवालों ने जताई हत्या की आशंका
उन्नाव के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में 19 वर्षीय सोनम का शव एक तालाब में मिला। वह सोमवार से लापता थी। परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के सरहा में सोमवार से लापता 19 वर्षीय युवती का शव गांव के बाहर तालाब में उतराता हुआ मिला। स्वजन ने बेटी की हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
गांव सरहा निवासी की राम खिलावन की 19 वर्षीय बेटी सोनम का शव गांव के बाहर स्थित काले बाबा मंदिर के पास बरधाई तालाब में संदिग्ध हालात में उतराता मिला। स्वजन ने शव की शिनाख्त की।
पिता के अनुसार, सोमवार शाम बेटी घर से निकली थी, उसके बाद नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो मंगलवार सुबह थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बेटी की मौत से पिता रामखेलावन, मां गुड्डी सहित अन्य स्वजन बेहाल रहे। दिवंगत के स्वजन ने बेटी की हत्या करके शव को तालाब में फेंके जाने का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।