Unnao News: यूपी के उन्नाव भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज गंगाघाट क्षेत्र में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दीपक नगर के सामने मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जेएनएन, उन्नाव। गंगाघाट क्षेत्र में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दीपक नगर के सामने मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। मृतकों में 31 वर्षीय आजाद पुत्र अमीर अहमर निवासी रैदास विहार बस्ती जाजमऊ कानपुर नगर व 19 वर्षीय सैफ पुत्र मोहम्मद आफाक निवासी रेलवे लाइन सूटरगंज कानपुर नगर हैं। जाजमऊ चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि मामले में इरशाद पुत्र अमीर अहमद ने रिपोर्ट दर्ज करायी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।