Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Unnao News: यूपी के उन्‍नाव भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 03:40 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव में आज गंगाघाट क्षेत्र में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दीपक नगर के सामने मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुल‍िस ने दोनों के शवों को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा है।

    Hero Image
    Unnao News: यूपी के उन्‍नाव भीषण सड़क हादसा

    जेएनएन, उन्नाव। गंगाघाट क्षेत्र में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दीपक नगर के सामने मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। मृतकों में 31 वर्षीय आजाद पुत्र अमीर अहमर निवासी रैदास विहार बस्ती जाजमऊ कानपुर नगर व 19 वर्षीय सैफ पुत्र मोहम्मद आफाक निवासी रेलवे लाइन सूटरगंज कानपुर नगर हैं। जाजमऊ चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि मामले में इरशाद पुत्र अमीर अहमद ने रिपोर्ट दर्ज करायी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: MP के मोहन तो CG के विष्णुदेव का आज राज तिलक, मोदी-शाह की उपस्थिति में होगा शपथ ग्रहण; दिग्गजों का निर्णय बाद में

    यह भी पढ़ें: Vasundhra Raje: विधायकों की लॉबिंग, घंटों चली बंद कमरे में बैठक; राजनाथ ने इस तरह मनाया वसुंधरा को