Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल में यह काम कर रहे थे दो छात्र, तीसरे ने बना लिया वीडियो- इसके बाद जो हुआ; हर कोई रह गया दंग

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 03:04 PM (IST)

    दही क्षेत्र के बाजारखेड़ा गांव निवासी रमेश का 18 वर्षीय बेटा आकाश 12वीं का छात्र रोज की तरह शनिवार को स्कूल गया था। वहां से छुट्टी के बाद वह हनुमान मंदिर पहुंचा और काफी देर तक बैठा रहा। फिर उसने जेब से शीशी निकाली और पी ली। साथी छात्रों ने उल्टियां होती देख उसके स्वजन को घटना की जानकारी देकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

    Hero Image
    स्कूल में लड़ रहे थे दो छात्र, तीसरे छात्र ने बना लिया वीडियो- इसके बाद जो हुआ

    जागरण संवाददाता, उन्नाव : सदर क्षेत्र के मुहल्ला एबीनगर स्थित एक इंटर कालेज के 12वीं के छात्र ने कीटनाशक खा लिया। निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पिता का आरोप है कि दो बच्चों को झगड़ता देख उसके बेटे ने वीडियो बनाया तो प्रधानाचार्य ने उसे बुलाकर डंडे से पीटा। इससे आहत हो बेटे ने कीटनाशक पी लिया। वहीं साथी छात्रों में चर्चा है कि वह किसी युवती को फोन मिला रहा था। उसके फोन न उठाने पर घर से शीशी लेकर आया था और स्कूल से बाहर निकलने के बाद उसे पी लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दही क्षेत्र के बाजारखेड़ा गांव निवासी रमेश का 18 वर्षीय बेटा आकाश 12वीं का छात्र रोज की तरह शनिवार को स्कूल गया था। वहां से छुट्टी के बाद वह हनुमान मंदिर पहुंचा और काफी देर तक बैठा रहा। फिर उसने जेब से शीशी निकाली और पी ली। साथी छात्रों ने उल्टियां होती देख उसके स्वजन को घटना की जानकारी देकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

    स्वजन पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल लेकर चले गए। हालत में सुधार न होने पर रविवार को कब्बाखेड़ा स्थित एक मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया है। छात्र के पिता रमेश का आरोप है कि दो बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। उनका बेटा आकाश वीडियो बनाने लगा। प्रधानाचार्य ने उसे डंडे से पीट दिया।

    इस पर उसने कीटनाशक पी लिया। साथी छात्रों में चर्चा है कि दो दिन से एक युवती छात्र का फोन नहीं उठा रही थी। इससे आहत होकर उसने कीटनाशक पी लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चे स्कूल में शरारत कर फर्नीचर तोड़ रहे थे। जिस पर सभी बच्चों को एक-एक छड़ी मारी थी।

    आकाश स्कूल से सही हालत में बाहर निकला है। युवती द्वारा उसका फोन न उठाने पर कीटनाशक पीने की चर्चा सामने आई है। जांच में सच सामने आएगा। वहीं छात्र ने बताया कि उसे खांसी आ रही थी, इस पर वह घर से खांसी की दवा लाया था। उसे ही पी लिया। हालांकि पिता प्रधानाचार्य पर आरोप लगाते रहे। कोतवाल प्रमोद मिश्र ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।