Unnao Accident News : गंगा स्नान को निकले दोस्तों की बाइक पर पलटी तेज रफ्तार कार, दो की मौत व एक घायल
उन्नाव के संडीला मार्ग पर गंगा नहाने निकले तीन दोस्तों की बाइक कार की टक्कर के बाद गिर गई तभी पीछे से आ रही कार उन पर पलट गई। हादसे में दो युवकों की मृत्यु हो गई है जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।

उन्नाव, जागरण संवाददाता। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे स्थित अंडरपास के पहले संडीला मार्ग पर कार की टक्कर से सड़क पर गिरे बाइक सवार दोस्तों पर दूसरी अनिंयत्रित कार पलट गई। हादसे के बाद बाइक सवार तीनों युवकों को सीएचसी भेजा गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हरदोई जिला के माधौगंज क्षेत्र के गांव मढ़िया निवासी 30 वर्षीय प्रमोद पुत्र सुरेश मिश्रा बाइक से सोमवार देररात कासिमपुर क्षेत्र के गांव नंदौली भटौली के मजरा छोटई खेड़ा निवासी 18 वर्षीय दोस्त अंकुल पुत्र जुगुलकिशोर और 22 वर्षीय नीरज पुत्र प्रकाश के साथ बाइक से बांगरमऊ के नानामऊ घाट पर गंगा स्नान को निकला था।
जैसे ही वे बेहटा मुजवार क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गोसाकुतुब गांव अंडरपास से संडीला मार्ग पर पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसमें तीनों गिर गए। उसी दौरान दूसरी तेज रफ्तार कार उन लोगों पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
सीएचसी बांगरमऊ में डाक्टर ने प्रमोद व अंकुल को मृत बता दिया। जबकि, नीरज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतकों के स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है। स्वजन ने बताया कि प्रमोद ट्रक चालक था। वह अपने पीछे मां गुड्डी देवी, छोटे भाई शिवप्रसाद व सुबोध को रोता छोड़ गया है।
सन-2015 में उसके बड़े भाई चंद्रप्रकाश की दिल्ली में दुर्घटना में मौत हो चुकी है। अंकुल लुधियाना में मशीनरी पार्ट बनाने वाली कंपनी में काम करता था। वह दीपावली में गांव आया था। उसकी मौत पर मां गुड्डी, भाई भान सिंह, अंकित, विकास व बहन रोशनी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनाकारी दोनों कार रामभजन व चंद्रकांत पांडेय के नाम पंजीकृत है। थाना प्रभारी रमेश चंद साहनी ने बताया कि वाहनों को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर मालिक और चालक की पहचान की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।