Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनें रोक ओएचई कराई दुरुस्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Sep 2018 05:52 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, उन्नाव : ट्रैक के साथ ओएचई मरम्मत का कार्य उन्नाव स्टेशन पर बुधवार दोपहर

    ट्रेनें रोक ओएचई कराई दुरुस्त

    जागरण संवाददाता, उन्नाव : ट्रैक के साथ ओएचई मरम्मत का कार्य उन्नाव स्टेशन पर बुधवार दोपहर किया गया। डेढ़ घंटे के ब्लाक में ट्रेनें प्रभावित हुईं। कानपुर छोर की सभी ट्रेनें सोनिक में रोकी गईं। इसकी वजह से यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ीं। ब्लाक खत्म होने के बाद ट्रेनों को कॉशन देकर गंतव्य को रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओएचई मरम्मत का कार्य टीआरडी के कर्मचारियों ने किया। इस कार्य में एसएनटी के कर्मचारी भी रहे। दोपहर एक से ढाई बजे तक ट्रेनों को सोनिक में रोकते हुए सेक्शन के इंजीनियर ने ओएचई और इंसुलेटर दुरुस्त कराया। ब्लाक अवधि में बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, राप्तीसागर, एलकेएम, जनसाधारण एक्सप्रेस सहित दो मालगाड़ियों को उन्नाव से पहले रोका गया था। बीच सफर थमे रेल यातायात ने यात्रियों के सफर को मुश्किलों में डाला। यात्रियों का कहना था कि पहले से कई ट्रेनें कानपुर-लखनऊ रूट पर रद हैं। जिनका परिचालन हो भी रहा है, वह घंटों की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंच रही है। बीच के स्टेशनों पर ट्रेनें किसी न किसी कारणों से रोंकी जा रहीं। ऐसे में एक घंटे का सफर बमुश्किल में तय हो पा रहा है। अपराह्न तीन बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका था। क्योंकि, ब्लाक अवधि खत्म होने के बाद कॉशन पर रेल यातायात बहाल हो सका था।