यूपी के इस जिले में बदली यातायात व्यवस्था, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के इंटरजेंज का काम पूरा होने तक रहेगा डायवर्जन
बेहटा मुजावर के शादीपुर के पास बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के एक लेन में गर्डर रखने का काम पूरा हो गया है। अब सरिया और बोल्ट कसने का कार्य चल रहा है जिसमें लगभग एक माह लगेगा। इस दौरान डेढ़ किमी का डायवर्जन रहेगा लेकिन पर्याप्त संकेतकों से वाहन चालकों को अधिक परेशानी नहीं हो रही है। काम पूरा होने के बाद लखनऊ-आगरा लेन बंद कर गर्डर रखे जाएंगे।

संवाद सहयोगी, बांगरमऊ (उन्नाव)। बेहटा मुजावर क्षेत्र के शादीपुर गांव के पास बन रहे इंटरचेंज के एक लेन में गर्डर रखे जाने का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। अब गर्डर की सरिया और बोल्ट कसने का कार्य किया जा रहा हैं। यह काम पूरा होने में अभी लगभग एक माह और लगेगा। इस बीच डेढ़ किमी डायवर्जन कर वाहन निकाले जाएंगे।
हालांकि पर्याप्त संकेतक लगे होने के कारण वाहन चालकों को ज्यादा समस्या नहीं हो रही है। बेहटा मुजावर क्षेत्र के शादीपुर गांव के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे आगरा से लखनऊ तक बने लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे को क्रास कर रहा है। जिस कारण दोनों एक्सप्रेस वे आने जाने के लिए यहां पर इंटरचेंज बनाया जा रहा है।
24 गर्डर रखने का काम पूरा
जिसमें अब तक 24 गर्डर रखे जाने का काम हो चुका है अब इनमें सरिया और बोल्ट कसने का काम शुरू होने के साथ अन्य काम होंगे जिस कारण अभी एक महीना आगरा से लखनऊ वाले लेन पर डेढ़ किमी तक बंद रह सकती है।
वाहनों को डायवर्जन कर निकाला जाएगा। इस लेन का कार्य पूरा हो जाने के बाद लखनऊ से आगरा जाने वाली लेन बंद की जायेगी। उस लेन पर भी गर्डर रखे जाने का कार्य किया जायेगा।
डेढ़ किमी लेन बंद होने के कारण शादीपुर गांव के पास डायवर्जन प्वाइंट बनाया गया है जहां से वहां लखनऊ से आगरा वाली लेन से होकर निकल रहे हैं। डायवर्जन प्वाइंट के एक किमी पहले से ही पर्याप्त संकेतक लगाए गए है इस कारण वाहन चालकों को ज्यादा समस्या नहीं हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।