'जिस दिन चाहूंगा अखिलेश का पूरा परिवार BJP या NDA में शामिल हो जाएगा', भाजपा के इस बड़े नेता ने किया दावा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि वे अकेले मेरे शामिल होने की बात कर रहे हैं लेकिन मैं चाहूं तो अखिलेश और उनका पूरा परिवार भाजपा में शामिल हो सकता है। साक्षी महाराज ने यह भी कहा कि अखिलेश के परिवार से उनका गहरा नाता है और उन्होंने जाति जनगणना के लिए मोदी जी से अनुरोध किया था।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि जिस दिन चाहूंगा सांसद साक्षी महाराज सपा में आ जाएंगे। सपा प्रमुख के इस बयान पर शनिवार को सांसद डा. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि वह तो अकेले मेरे शामिल होने का बयान दे रहे हैं लेकिन मैं जिस दिन चाहूंगा उस दिन अखिलेश और उनका पूरा परिवार भाजपा में आ जाएगा। भाजपा में अगर नहीं आये तो एनडीए के साथ अखिलेश और उनके परिवार आ जाएगा।
सांसद साक्षी महाराज शनिवार को अपने आवास गदनखेड़ा स्थित साक्षी धाम में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश के परिवार का मुखिया हूं, अखिलेश के परिवार से मेरा गहरा नाता है।
जाति जनगणना के पक्ष में साक्षी महाराज
अखिलेश यादव ने कहा था की मेरे अनुरोध पर साक्षी महाराज सपा में आ जाएंगे। अब मैं बता रहा हूं कि अखिलेश का परिवार मेरा बड़ा सम्मान करता है। मेरे कहने से पूरा परिवार भाजपा या एनडीए में आ जाएगा। साक्षी महाराज ने जातिगत जनगणना पर कहा कि मैं ओबीसी समाज से ताल्लुक रखता हूं ओबीसी समाज का मुझ पर बड़ा अहसान है। मैंने जाति जनगणना के लिए मोदी जी से अनुरोध किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।