Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका ने इस बात से कर दिया था इनकार तो पेट्रोल लेकर उसके घर के आगे पहुंच गया युवक, आग लगाने के 2 महीने बाद मौत

    नवाबगंज में एक युवक ने महिला मित्र द्वारा मिलने से इनकार करने पर खुद को आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। हरीशंकर नामक इस युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था लेकिन विवाद के बाद युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By amit mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:14 PM (IST)
    Hero Image
    प्रेमिका के मिलने से इन्कार पर युवक ने लगाई थी आग, दो माह बाद मौत

    संवाद सूत्र, नवाबगंज। करीब दो माह पूर्व महिला मित्र द्वारा मिलने से इन्कार करने पर महिला के घर के सामने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली थी। गंभीर रूप से झुलसे युवक को शुक्रवार को घर पर मौत हो गई। दिवंगत को एक सप्ताह पहले ट्रामा सेंटर से घर भेज दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने 14 मई को घटना का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हसनगंज क्षेत्र के गांव जिंदासपुर निवासी हरीशंकर का सोहरामऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग था।

    करीब दो माह पूर्व उसका युवती से विवाद होने पर युवती से उसकी बात होना बंद हो गई। जिसके बाद हरीशंकर नौ मई को युवती से मिलने उसके गांव घर तक पहुंच गया। युवती ने दरवाजे पर पंहुचने पर युवती से हरीशंकर से मिलने से इन्कार कर दिया।

    जिसके बाद विवाद हुआ और इसी बीच हरीशंकर ने पेट्रोल डाल कर खुद को आग के हवाले कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे स्वजन उसे जिला लाए जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा था।

    एक सप्ताह पूर्व उसे अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। गुरुवार रात हरीशंकर की अचानक आलत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।

    सोहरामऊ थानाध्यक्ष शरद कुमार ने बताया की दिवंगत के भाई हरीलाल की तहरीर पर 14 मई को गांव के दो लोग अमित और टोनी के खिलाफ पेट्रोल डाल कर जलाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी जांच चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।