Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर से नई दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस पर रात में पथराव, कोच के शीशे टूटे, यात्री बाल-बाल बचे

    उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगाघाट के पास वैशाली एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने पथराव किया जिससे एक कोच का शीशा टूट गया। हालांकि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। दूसरी ओर मुंबई में भारी बारिश के कारण झांसी-कानपुर रेलखंड पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    By anil awasthi Edited By: Anurag Shukla1Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:01 PM (IST)
    Hero Image
    वैशाली एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, आरपीएफ ने दर्ज किया मुकदमा।

    संवाद सहयोगी, जागरण, शुक्लागंज। वैशाली एक्सप्रेस में उन्नाव से गंगाघाट के बीच मगरवारा सहजनी के पास बीते मंगलवार देर रात लगभग 12 बजे शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव से एच वन कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। कोच एच वन में सफर कर रहे यात्री ने रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर घटना की सूचना दी। जिसपर उन्नाव आरपीएफ ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगाघाट रेलवे स्टेशन में तैनात आरपीएफ के एएसआई गुप्तार सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को शरारती तत्वों ने गोरखपुर से नई दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस में पथराव कर दिया। जिससे खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि वैशाली एक्सप्रेस के कोच एच वन में सफर कर रहे यात्री रमेश मिश्रा का कहना है कि वह गोरखपुर से नई दिल्ली जा रहे थे।

    ट्रेन के उन्नाव से चलने के कुछ देर बाद रात लगभग 12 बजे उनके कोच की खिड़की का शीशा पथराव से क्षतिग्रस्त हो गया। कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। यात्री ने रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर ट्रेन में पथराव की जानकारी दी। जिसपर आरपीएफ ने अज्ञात के विरुद्ध ट्रेन में पथराव किए जाने का मुकदमा दर्ज किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि घटना जांच की जा रही है।

    मुंबई, बेंगलुरु की बारिश ने झांसी-कानपुर रेलखंड पर ट्रेनों को किया विलंबित

    उरई : मुंबई, बेंगलुरु में तेज बारिश का असर यहां की ट्रेनों के संचालन पर पड़ रहा है। ट्रेनें विलंबित हो रही हैं, जिससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। मुंबई की ओर से आने वाली मुंबई-प्रतापगढ़ उद्योग नगरी एक्सप्रेस बुधवार को अपने निर्धारित समय से नौ घंटा 54 मिनट देरी से आई। इसके अलावा बेंगलुरु से गोमती नगर जाने वाली ट्रेन को निरस्त कर दिया गया।

    मुंबई में हो रही तेज बारिश का असर झांसी-कानपुर-लखनऊ रेल खंड पर ट्रेनों पर काफी पड़ा है। मुंबई की ओर से आने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से न आकर दूसरे दिन आ रही हैं। जिसमें मुंबई से प्रतापगढ़ जाने वाली ट्रेन नंबर 12173 अपने निर्धारित समय सुबह के 10 बजकर 58 मिनट बजे के स्थान पर रात आठ बजे के बाद करीब 9 घंटा 14 मिनट देरी से आने की संभावना है। इसके अलावा मुंबई से आजमगढ़ जाने वाली ट्रेन नंबर 20103 संत कबीर नगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात के 11 बजकर 33 मिनट के स्थान पर दूसरे दिन सुबह के सात बजकर 45 मिनट पर आठ घंटे 12 मिनट देरी से आने की संभावना है।

    मुंबई से गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटा 22 मिनट देरी से आ रही है। गोरखपुर से चर्लापर्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 12589 अपने निर्धारित समय से तीन घंटा 10 मिनट देरी से शाम छह बजे के बाद आई। आजमगढ़ से मुंबई जाने वाली ट्रेन नंबर 20104 संत कबीर नगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे 45 मिनट की देरी से आई। इन ट्रेनों से आरक्षण कराकर यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। उन लोगों के पहले से टिकट हैं और वह ट्रेन भी चेंज नहीं कर पा रहे हैं। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मुंबई में बारिश के चलते ट्रेनें देरी से आ रही हैं।