स्लाटर हाउस का बायो फिल्टर मिला बंद और ईटीपी लाइन क्षतिग्रस्त
जागरण संवाददाता उन्नाव पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के बाद अब प्रदूषण विभाग ने भी स्लाटर हाउ

जागरण संवाददाता, उन्नाव : पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के बाद अब प्रदूषण विभाग ने भी स्लाटर हाउस पर निगाह टेढ़ी की है। इसके चलते बुधवार को अधिकारियों की टीम स्लाटर हाउस पहुंची और वहां का निरीक्षण किया। इसमें टीम को वहां लगा बायो फिल्टर बंद और इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) की लाइन क्षतिग्रस्त मिली। अफसरों से रिपोर्ट मुख्यालय भेज फैक्ट्री प्रबंधन को जांच में मिली खामियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
दही थानांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्टैंडर्ड फूड्स नामक स्लाटर हाउस में भारी अनियमितताएं होने की शिकायत डीएम व सीडीओ को मिली थीं। इसके बाद बीते मंगलवार एसडीएम सदर ने वहां जांच की तो उन्हें वहां कई कमियां मिलीं। इसके बाद बुधवार सुबह उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम अपनी टीम के साथ अचानक वहां पहुंच गए और स्लाटर हाउस का निरीक्षण किया। इसमें उन्हें फैक्ट्री परिसर में लगा बायो फिल्टर बंद मिला। वहीं प्लांट में लगाया गया मल्टी साइक्लोन डस्ट कलेक्टर भी लीकेज मिला। वहीं स्लाटर हाउस में कुत्ते भी घूमते मिले। जिस पर उन्होंने प्रबंधन को अपशिष्ट का भंडार करने और बायो कंपोस्टिग व्यवस्था दुरुस्त करने को भी कहा। फैक्ट्री में दो वाटर टैंक बने थे लेकिन उसमें नियमानुसार की जाने वाली लाइनिग नहीं मिली। इस पर अफसरों ने प्रबंधतंत्र को कमियां दूर करने के निर्देश दिये। इसके बाद जब टीम वहां स्थापित ईटीपी देखने पहुंची तो वहां की पाइप क्षतिग्रस्त मिली। उप्र प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि जांच में मिली खामियों की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी है और फैक्ट्री प्रबंधन को उन्हें दुरुस्त कराने को निर्देशित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।