Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: महिलाओं को बंधक बना लूट करने वाले दो बदमश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 10:47 AM (IST)

    गंगाघाट क्षेत्र में हुई 30 लाख की लूट का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया। मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार हुए जिनके पैर में गोली लगी। पुलिस ने उनसे लूटे गए एक लाख पांच हजार रुपये तमंचे और बाइक बरामद की। आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    महिलाओं को बंधक बना लूट करने वाले दो बदमश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

    जागरण संवाददाता, शुक्लागंज। गंगाघाट क्षेत्र के डाकतार कालोनी बमबम चौराहे के पास मंगलवार को दिन दहाड़े घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बना 30 लाख रुपये की नकदी व जेवर और रिवाल्वर लूटे जाने के मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का राजफाश किया है। मुठभेड़ में दोनों लुटेरों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने हिरासत में उन्हें अस्पताल भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बुधवार देर शाम लगभग 7:40 बजे लखापुर गांव के त्रिभुवनखेड़ा तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक से जा रहे दो युवकों को रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों युवकों के पैर में लगी।

    दोनों ने पूछताछ में अपना नाम रामू पुत्र गुरु प्रसाद निवासी रसूलपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली व राजू पुत्र हफीज निवासी गुटकुशहन फुलेंडी थाना बछरावां जनपद रायबरेली बताया।

    दोनों ने बीते मंगलवार को दिनदहाड़े शुक्लागंज के डाकतार कालोनी में रहने वाले बारदाना कारोबारी के घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर लूटपाट करने की घटना स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

    एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि घटना के आरोपितों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। दोनों के कब्जे से एक लाख पांच हजार रुपये व दो तमंचे 315 बोर व दो कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। लुटेरों के पास से लूट में प्रयुक्त्त बाइक भी बरामद की गई है।

    उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस की टीमें लगी हैं। जल्द ही गिरफ्तारी कर पूरी घटना का राजफाश किया जाएगा।