शुभी नर्सिंगहोम को सील करने की कार्रवाई शुरू
शहर के शेखपुर में संचालित शुभी नर्सिंगहोम में प्रसूता की मौत को लेकर हुए हंगामा और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद स्वास्थ्य

शुभी नर्सिंगहोम को सील करने की कार्रवाई शुरू
जागरण संवाददाता, उन्नाव : शेखपुर में संचालित शुभी नर्सिंगहोम में प्रसूता की मौत को लेकर हुए हंगामा और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को ईदगाह निवासी रईस की गर्भवती पत्नी समरीन को प्रसव पीड़ा होने पर शुभी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया था। जहां सीजर (आपरेशन) से उसका प्रसव कराया गया। शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई थी। स्वजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया था, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया था। उक्त मामले में सीएमओ डा. सत्यप्रकाश के निर्देश पर नोडल अधिकारी नर्सिंगहोम पंजीकरण एसीएमओ डा. ललित ने नर्सिंगहोम के अभिलेखों की पड़ताल की। जिसमें अस्पताल के लाइसेंस की वैधता समाप्त मिली। एसीएमओ ने बताया कि लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन भी नहीं किया गया है। अस्पताल में ताला बंद मिला है, इससे नोटिस चस्पा कराने के साथ ही डाक से भी भेजी है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट सीएमओ को देकर अस्पताल को सील करने की अनुमति मांगी है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सुबह अस्पताल खुला था। कुछ देर बाद कर्मचारी वहां से चले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।