Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में रोजगार व स्वरोजगार के लिए संजीवनी बना आत्मनिर्भर पैकेज

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 12:48 AM (IST)

    ब्रजेश शुक्ल उन्नाव कोरोना काल में गहराए रोजगार व स्वरोजगार के संकट से उबरने में जिले

    जिले में रोजगार व स्वरोजगार के लिए संजीवनी बना आत्मनिर्भर पैकेज

    ब्रजेश शुक्ल, उन्नाव: कोरोना काल में गहराए रोजगार व स्वरोजगार के संकट से उबरने में जिले के लिए भारत सरकार का आत्म निर्भर पैकेज संजीवनी की तरह काम कर गया। डीएम रवींद्र कुमार की निगरानी में प्रशासनिक सूझबूझ और औद्योगिक संगठनों के बीच सही तालमेल भी बेहद कारगर रही। यही कारण रहा कि जिले में गैर प्रदेशों से लौटे 53273 प्रवासियों में जहां 24720 को विभिन्न इकाइयों व योजनाओं सहित निर्माण कार्यों में शामिल करके रोजगार दिया जा सका। वहीं आत्मनिर्भर पैकेज पाने वाली 4496 इकाइयों में भी रोजगार के अवसर बने। इन इकाइयो में जिले के 17982 बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाया गया। शासन ने आत्म निर्भर पैकेज का प्रदेश के जिलों में हुआ असर पर एक रिपोर्ट 29 अक्टूबर को जारी की। इसमें लखनऊ मंडल के छह जिलों के बीच उन्नाव में हुए असर का आंकड़ा भी दिया गया है। गौरतलब है कि भारत सरकार ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक के प्रथम चरण में ही औद्योगिक संस्थानों को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाए जाने का उद्देश्य जाहिर किया था। चरणबद्ध तरीके से दिए गए इस पैकेज से जिले पहले से कार्यरत इकाइयों को तो संजीवनी मिली है। इसके अलावा 4496 नई इकाइयों के संचालन की स्वीकृति भी आर्थिक पैकेज के अंतर्गत दी गई। आत्मनिर्भर पैकेज से लाभान्वित की गई इन इकाइयों में रोजगार का सृजन भी हुआ और 17982 बेरोजगार काम पा गए। इसके अलावा आत्म निर्भर भारत योजना के तहत भी जिले में 4393 बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिल गया। शासन ने जिले की रिपोर्ट में माध्यम से विभागीय योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम (पीएमईजीपी), मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एमवाइएसवाइ) और एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत मार्जिन मनी से 36 नई इकाइयों को लाभान्वित किए जाने जानकारी दी। वहीं विभागीय रोजगारपरक योजनाओं से इन नई इकाइयों में 216 लोगों के रोजगार के बंदोबस्त को भी प्रमाणिक किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    संदर्भ निस्तारण में उन्नाव डीएम फिर नंबर वन

    उन्नाव: आमजनों से लेकर औद्योगिक व अन्य शिकायतों के संदर्भ निस्तारण में उन्नाव डीएम ने एक बार फिर बाजी मारी है। प्रदेश के 75 जिलों के बीच डीएम रवींद्र कुमार के सिर पर नंबर वन का सेहरा बंधा है। डीएम को यह तमगा शासन की मूल्यांकन रिपोर्ट में दिया गया है। जिसमें संदर्भों की मार्किंग, अग्रसारण में 10 अंक, वहीं डिफॉल्टर संदर्भों के निस्तारण में डीएम को 60 नंबर मिले। सी श्रेणी प्राप्त संदर्भ में डीएम को 20 अंक, श्रेणीकृत उच्चाधिकारी के रूप में कार्यवाही से 20, डीएम एसपी कार्यालय संदर्भ निस्तारण में प्राप्तांक शून्य रहा। जबकि, भौतिक सत्यापन में फिर 20 अंक हासिल किए। डीएम रवींद्र कुमार को कुल 130 पूर्णांक में 130 अंक हासिल हुए।

    --------------------------

    लगातार प्रयास जारी है। जिले को किसी भी स्थित से बेहतरी की ओर ले जाया जाय।

    रवींद्र कुमार, डीएम