तकिया मेले में कवियों ने रचनाएं सुनाकर किया मंत्र मुग्ध
संवाद सहयोगी पाटन हिदू मुस्लिम एकता एवं सद्भाव का प्रतीक तकिया मेला के समापन के अवसर पर ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, पाटन : हिदू मुस्लिम एकता एवं सद्भाव का प्रतीक तकिया मेला के समापन के अवसर पर रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों ने कई रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कवियों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों, भ्रष्टाचार, आज की राजनीति पर जमकर व्यंग्य किए। हालांकि यह कार्यक्रम मौसम खराब होने के कारण मेला प्रशासनिक कैंप में न होकर स्थानीय तहसील के सभागार में हुआ।काव्य समारोह का शुभारंभ लखनऊ से आईं कवी व्यख्या मिश्रा ने वंदना से किया। मां के कर कमलों में वीणा करती हैं जब झनकार ''। उन्होंने श्रंगार रस की रचनाएं सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। लखनऊ से आये कवि प्रख्यात मिश्रा ने या तो तिरंगा में लपेट घर आऊंगा, या तो ये तिरंगा सीमा पार कर लहरायेगा सुनाया।
बाराबंकी से पधारे कवि राम किशोर तिवारी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं में खूब जोश भरा।
कवि राजेश पटेल, अमेठी के रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी, रायबरेली के हास्य कवि जमुना प्रसाद पांडेय, रेखा पांडेय, बाराबंकी के दुष्यंत शुक्ल आदि की रचनाएं भी खूब सराही गयी।
काव्य समारोह की अध्यक्षता चंद्रकांत बाजपेयी एवं संचालन कवि राजेश वर्मा ने किया।
मेलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी अजीत जायसवाल ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त एवं स्वागत तहसीलदार दिलीप कुमार ने किया। तहसीलदार दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार ने कवियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस मौके पर विजय श्रीवास्तव, डा. सत्येंद्र सिंह, नंदू बाबू, प्रभात सिंह, पुत्तन आदि मौजूद थे।
-------
पाटन : तकिया मेला में जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में प्रश्नोत्तरी व निबंध आदि प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।मेले में आयोजित अंध विश्वास, आधुनिक कृषि, चिकित्सा विज्ञान, विज्ञान व आम जीवन मे वैज्ञानिता, जागरूकता विषयक विज्ञान प्रश्नोत्तरी व निबंध प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को रविवार को तहसील के सभागार में तहसीलदार दिलीप कुमार एवं विज्ञान क्लब के जिला समन्यक डा सत्येंद्र सिंह ने प्रतीक चिह्न, भारतीय वैज्ञानिक के जीवन पर आधारित पुस्तकें, वैज्ञानिक साहित्य भेंटकर उत्साहवर्धन व सम्मानित किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।