Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, सर्वे डेट बढ़ने के साथ बढ़ेगा लाभ मिलने का दायरा

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 03:59 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना (पीएमएवाई-जी) के तहत सर्वे की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब सर्वे 30 अप्रैल 2025 तक किया जा सकेगा। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सर्वे के साथ ही सूची में शामिल किए गए नामों का सत्यापन भी किया जाएगा।

    Hero Image
    पीएम आवास योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में सर्वे की पूर्व से 31 मार्च 2025 अंतिम समय सीमा निर्धारित हुई थी। वहीं सर्वे के जरिए 26129 लोगों की पात्रता प्रमाणित करनी थी। लेकिन समय सीमा कम पड़ने से कई पात्र आवेदकों के या तो वंचित रहने की संभावना थी अथवा छूट जाने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा सर्वे में खानापूरी की भी हो सकती थी। जिसका सीधा नुकसान आवेदकों को होता। लेकिन शासन ने अपने लक्ष्य हर आवासहीन को छत का विशेष ध्यान रखा। जिसमें अब एक बार फिर से सर्वे की समय सीमा में एक माह का इजाफा शासन ने कर दिया है।

    शासन ने अब तक यह तारीख दो बार बढ़ाई है। जिसमें मात्र पात्र वंचित न रह जाए की मंशा से अब तक दो माह की समयावधि का विस्तार किया है। वहीं दोबारा समय बढ़ाए जाने के बाद अब सर्वे नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 30 अप्रैल तक किया जा सकेगा।

    दूसरी बार बढ़ाई तारीख

    शासन ने अब तक यह तारीख दो बार बढ़ाई है। जिसमें मात्र पात्र वंचित न रह जाए की मंशा से अब तक दो माह की समयावधि का विस्तार किया है। वहीं दोबारा समय बढ़ाए जाने के बाद अब सर्वे नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 30 अप्रैल तक किया जा सकेगा।

    प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में सर्वे की यह समयावधि दोबारा बढ़ाई गई है। विभाग के सर्वे कर्मियों के पास आवेदकों के नाम की सूची तैयार है। योजना के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लाभार्थियोंं को तीन किस्तों में एक लाख 20 हजार की धनराशि दी जाती है।

    इसमें पहली किश्त 40 हजार रुपये, दूसरी किस्त 70 हजार रुपये और तीसरी किश्त के रूप में 10 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा शौचालय निर्माण को 12 हजार और मनरेगा से 90 दिन की मजदूरी दी जाती है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे दिसंबर में शुरू हुआ था।

    पहले अंतिम तारीख 28 फरवरी निर्धारित की गई थी। इसके बाद समय बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई थी। अब 30 अप्रैल तक समय बढ़ा दिया गया है। परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह ने बताया कि सर्वे एक माह के लिए और बढ़ा दिया गया है। बताया कि सर्वे के साथ अब सूची में शामिल किए गए नामों का सत्यापन भी किया जाएगा।