Unnao: छेड़छाड़ के विरोध पर घर के बाहर सो रहे माता-पिता पर हमला, सिर पर डंंडा लगने से 4 वर्ष की बच्ची की मौत
Unnao News उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगो ने घर के बाहर सोते समय माता-पिता पर हमला कर दिया। इस दौरान सिर पर डंडा लगने से चार वर्ष की बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

उन्नाव, जेएनएन। मासूम बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना माता-पिता को महंगा पड़ गया। देर रात घर के बाहर सो रहे हमलावरों ने माता-पिता पर डंडों से हमला कर दिया। बगल में लेटी चार साल की बच्ची की सिर में डंडा लगने से मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।
बिहार क्षेत्र के भगवंतनगर कस्बे के पतारी निवासी लाला बाजपेई ने भागोलेखेड़ा निवासी सज्जन डोम को करीब डेढ़ वर्ष से रहने के लिए एक कमरा दिया था । सज्जन अपनी पत्नी पूनम व चार मासूम बेटियों के साथ रहता है।
दूसरों के घरों में मांग कर यह दंपती खुद का वह बच्चों का पेट भरता है। बुधवार दोपहर 12 वर्षीय बेटी से कुछ लोगों ने छेड़खानी की। सज्जन व उसकी पत्नी ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में तीखी तकरार भी हुई। देर रात सज्जन पत्नी बच्चों के साथ घर के बाहर चारपाई पर लेटा था।
इसी बीच कुछ लोगों ने उन पर डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में 4 वर्षीय बेटी सोनी की मौत हो गई, जबकि सज्जन उसकी पत्नी पूनम, बेटी गोल्डी घायल हो गई। पूनम के शोर मचाने पर आरोपित भाग निकले। पूनम ने गांव के ही एक युवक समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।