कोरियोग्राफर ने बच्चों को डांस की नई विधाओं के गुर सिखाए
पवन टाक ने डांस सिखा बच्चों को प्रतिभा निखारने का गुर सिखाया
कोरियोग्राफर ने बच्चों को डांस की नई विधाओं के गुर सिखाए
जागरण संवाददाता, उन्नाव : साईं डांस एकेडमी के आमंत्रण पर बालीवुड के होनहार कोरियोग्राफर पवन टाक ने शनिवार को होटल शिवा इन में आयोजित डांस वर्कशाप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को डांस की नई विधाओं के गुर सिखा उनसे प्रतिभा निखारने को प्रैक्टिस करने पर बल दिया।
मुंबई से आए पवन ने बच्चों को कई राउंड में डांस की अलग-अलग स्टाइल का हुनर सिखाया। इस मौके होटल शिवा इन के प्रबंधक अंबुज राठौर व शिवम तिवारी को सम्मानित किया गया। व्यवस्थापक कामेडियन लक्ष्य निगम ने सभी बच्चों और उनके स्वजन का परिचय सेलिब्रिटी पवन टाक से कराया। सहयोगियों में शुभ बजाज, उमैर अशरफ, अभय पटेल और होस्ट शुभ्रांशी को बच्चों ने सम्मानित किया। आयोजक श्रेयांश समी वर्मा, संरक्षक व रेड क्रास उपसभापति डा. मनीष सिंह सेंगर ने वर्कशाप में शामिल सभी बच्चों को प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया। आयोजकों ने बताया कि 19 जून को सीजन-दो ग्रैंड फिनाले का शुभारंभ निराला प्रेक्षागृह में दिन में 11 बजे से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।