सिंगल कालम खबरें-2
सिंगल कालम खबरें-2

सिंगल कालम खबरें-2
शादी के दो दिन पूर्व युवती का किया अपहरण, रिपोर्ट दर्ज
उन्नाव: सदर कोतवाली अंतर्गत एक मुहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दिये शिकायतीपत्र में बताया कि बीती रात उसकी बेटी को गंगाघाट के गांव धनईया के मजरा पीपरखेड़ा निवासी मोहित रावत भगा ले गया। पीड़िता ने बताया कि 11 मई को उसकी बेटी की शादी तय है। बेटी शादी के लिए घर में रखा जेवर व 90 हजार रुपये भी ले गई। जब बेटी घर में नहीं दिखी तो उन लोगों ने उसे खोजना शुरू किया। बात में उसे मोहित द्वारा ले जाने की बात पता चली। इस पर उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर मोहित के विरुद्ध बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। -जासं
निर्माण कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज
उन्नाव: शहर के मुहल्ला सिविल लाइन निवासी विशाल सिंह ने कोतवाली में दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह अपनी जमीन पर निर्माण करा रहा था। तहसील कर्मियों द्वारा नाप करने के बाद भी शहर निवासी वीरेंद्र नाथ की जमीन उसमें नहीं निकली। उसका कहना है कि निर्माण कार्य में वीरेंद्र बार-बार बाधा डाल रहे हैं। वहां मौजूद मजदूरों को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। -जासं
दो लोगों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
उन्नाव: सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला लोकनगर निवासी किरन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ लोगों ने उनके नाम से फर्जी प्रार्थनापत्र व शपथ पत्र लगा दिये हैं। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अजगैन क्षेत्र के गांव दुर्जनखेड़ा के मजरा नरायनपुर निवासी पुष्पलता व कल्लू पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। -जासं
कोर्ट के आदेश पर पांच पर रिपोर्ट
उन्नाव: सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रौतापुर निवासी गंगाचरन के प्रार्थनापत्र को ध्यान में रखते हुए कोर्ट द्वारा दिये गए आदेश पर पुलिस ने आरोपितों पर धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित ने बताया कि वह एक जमीन का मालिक है। रुपयों की आवश्यकता पड़ने पर उसने जमीन का उसने सौदा किया था। खरीदने वालों ने इसे लेकर 21 लाख की चेक देकर इकरानामा कराया था। इसके बाद खरीदारों ने रुपये भी निकाल लिये। उसका कहना है कि उन लोगों से उससे कागजातों पर हस्ताक्षर करवाकर रुपये निकाले हैं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोर्ट ने रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिये। पुलिस ने आदेश पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू की है। -जासं
किशोरी का अपहरण कर जबरन कोर्ट मैरिज करने की धमकी दी, रिपोर्ट दर्ज
उन्नाव: शहर के एक मुहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में दिये शिकायतीपत्र में बताया कि बीती 3 मई-2022 को उसकी बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई। मसवासी के चेतखेड़ा गांव निवासी रामबालक ने उसकी बड़ी बहन को फोन कर बताया कि युवती उसके पास है। बताया कि उसने फोन पर बदतमीजी करते हुए बहन के साथ जबरन कोर्ट मैरिज करने की धमकी भी दी। युवती की मां ने कहा कि जब उसकी बेटी बालिग हो जाएगी तो उसकी शादी करेगी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रामबालक पर अपहरण समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। -जासं
सिंघूपुर बेरियागाड़ा का कोटा निलंबित
उन्नाव: बांगरमऊ के गांव सिंघूपुर बेरियागाड़ा निवासी विनोद, गोविंद, अशोक, रमेशचंद्र व रामकृष्ण आदि ने बीती 4 मार्च को गांव की कोटेदार श्यामा देवी पत्नी सत्यपाल की एसडीएम से शिकायत की थी। इसमें ग्रामीणों ने कहा था कि कोटेदार राशन में घटतौली कर कार्ड धारकों से बदसलूकी करती हैं। शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक ने 21 अप्रैल को लोगों के बयान दर्ज कर जांच की तो शिकायत सही मिली। इस पर दुकान निलंबन को डीएम को बीती छह मई को पत्र भेजा था। डीएम ने दुकान निलंबित करते हुए पास के गांव खैरुद्दीनपुर स्थित कोटे से संबद्ध कर दिया। -जासं
अवैध हास्पिटल का तीसरा आरोपित पुलिस पकड़ से दूर
उन्नाव: बांगरमऊ के गांव दुल्लापुरवा के पास बीती 25 अप्रैल को खोले गए न्यू जीवन हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन न होने पर एसीएमओ ललित कुमार ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में अनिल पुत्र विनय कुमार निवासी गहरपुरवा, चांदबाबू पुत्र सलामुद्दीन निवासी देवीपुरवा मल्लावां हरदोई व असलम पुत्र अतीक निवासी मऊ बांगरमऊ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर हास्पिटल सील कर दिया था। जिसमें पुलिस ने अनिल और असलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। करीब घटना के एक सप्ताह बाद भी चांद बाबू को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। -जासं
युवती ने निगला कीटनाशक, रेफर
गंजमुरादाबाद (उन्नाव): बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव लहरापुर निवासी रामपाल की 20 वर्षीय बेटी उमा ने अज्ञात कारणों से घर में रखा कीटनाशक पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर स्वजन उसे तुरंत बांगरमऊ सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल भेज दिया। -जासं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।