Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर खालसा गांव में फोर्स तैनात, पसरा सन्नाटा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2022 06:50 PM (IST)

    फतेहपुर खालसा गांव छावनी में तब्दील पसरा सन्नाटा

    Hero Image
    फतेहपुर खालसा गांव में फोर्स तैनात, पसरा सन्नाटा

    फतेहपुर खालसा गांव में फोर्स तैनात, पसरा सन्नाटा

    संवाद सूत्र, गंजमुरादाबाद : गुरुवार को आम के बाग में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटके मिले बीकाम के छात्र के शव का शुक्रवार को गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों में घटना के पीछे प्रेम प्रसंग भी एक कारण माना जा रहा है। वहीं स्वजन मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार पुलिस का पहरा गांव में बना हुआ है। वहीं घटना के बाद से तनाव देखते हुए गांव छावनी बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर खालसा निवासी दो दिनों से लापता 21 वर्षीय रमन पुत्र मुन्नालाल का शव 48 घंटे बाद गांव के निकट बाग में गुरुवार को पेड़ से लटकाता हुआ मिला था। गुरुवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव करीब साढ़े छह बजे घर पहुंचा, तो स्वजन में चीखपुकार मच गई। शुक्रवार सुबह आठ बजे एसडीएम अंकित शुक्ल और सीओ बांगरमऊ विक्रमाजीत सिंह की मौजूदगी में नानामऊ घाट पर शव का अंतिम कर दिया गया। इसके बाद गांव पहुंचे सीओ ने मृतक की मां सुरजाकली व पिता मुन्नालाल के बयान दर्ज किए है। वही घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी ब्रजेंद्र नाथ शुक्ल, बेहटा मुजावर थाना प्रभारी रमेश चंद्र साहनी, गंजमुरादाबाद चौकी इंचार्ज दीपक कुमार, पीएसी बल के साथ मौजूद रहे। घटना के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी विक्रमाजीत सिंह ने बताया है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही मिली है,जांच चल रही है जल्द आरोपितों को पकड़ा जाएगा।

    --------

    प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला

    कुछ ग्रामीणों का कहना है कि दिवंगत छात्र का गांव की ही एक युवती से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे ग्रामीणों को आशंका है कि उक्त घटना के तार प्रेम प्रसंग से जुड़े हो सकते हैं। जबकि, युवती का कोई स्वजन आरोपित नहीं किया गया है।

    काल डिटेल में छिपा हो सकता है राज

    ग्रामीणों का कहना है कि गांव में रहने के दौरान अक्सर दिवंगत फोन से बात करता रहता था जिससे उसकी मौत के सारे राज फोन से जुड़े हो सकते है किंतु पुलिस ने शव मिलने के बाद से अभी तक उसके काल डिटेल आदि को लेकर कोई खास कदम नहीं उठाया है।