जनपद का नवोदय विद्यालय बनेगा रोजगार हब
आयुष मिश्रा फतेहपुरचौरासी देश के टाप-100 नवोदय में जिले के नवोदय विद्यालय को भी चुना गया है ...और पढ़ें

आयुष मिश्रा, फतेहपुरचौरासी
देश के टाप-100 नवोदय में जिले के नवोदय विद्यालय को भी चुना गया है। फतेहपुर चौरासी के काली मिट्टी क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय को यह स्थान कौशल भारत कुशल भारत योजना में युवाओं को कौशल परक बनाकर रोजगारी बनाए जाने के लिए दिया गया है। नए वर्ष से स्किल इंडिया के तहत कौशल भारत कुशल भारत मिशन के तहत यहां छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर ज्ञान में दक्ष किया जाएगा। जिससे युवा रोजगार के क्षेत्र में भागीदारी निभाते हुए आत्मनिर्भर बन सकें।
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा देश में कुल 661 जवाहर नवोदय विद्यालय स्वीकृत हैं। जिसके अंतर्गत जनपद के फतेहपुर चौरासी में करीब तीस एकड़ में स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालय का संचालन सन 1988 में प्रारंभ हुआ था। जिसके बाद शुरुआत में 40 बच्चों का दाखिला हुआ था। करीब पांच वर्षों बाद छात्र क्षमता बढ़ी और 80 बच्चों को प्रतिवर्ष एडमीशन दिया जाने लगा। प्राचार्य डाक्टर रमेश बाबू ने बताया कि स्किल इंडिया के तहत 14 से 29 वर्ष तक के बच्चों को डाटा एंट्री आपरेटर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण एक जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा। जिसके अंतर्गत एक बार में 100 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। अभी प्रशिक्षण हेतु छात्रों की कोई सूची नहीं प्राप्त हुई है। भवन का चयन कर साफ-सफाई व रंगाई पुताई के साथ अन्य व्यवस्थाएं हो पूर्ण हो चुकी हैं। कुछ फर्नीचर की कमी है, जिसे अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
आइएएस बनीं यहां की छात्रा
प्राचार्य डाक्टर रमेश बाबू ने बताया कि यहां से अब तक हजारों छात्र-छात्राएं विद्यालय से पढ़ कर निकल चुके हैं। जिसमें से करीब 50 प्रतिशत से अधिक छात्र छात्राएं सरकारी नौकरी में हैं। गत वर्ष जेएनवी की छात्रा दिव्या मिश्रा 28वीं रैंक पाकर आइएएस बनी थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।