नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
जागरण संवाददाता उन्नाव सोमवार को पूरे जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुबह से देर शाम तक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, उन्नाव : सोमवार को पूरे जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुबह से देर शाम तक मठ मंदिरों से लेकर घरों तक में नटवर नागर का जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां चली। श्रद्धालुओं ने आकर्षक झांकियां सजायी। रात में 12 बजते ही शंखनाद और घंटा घड़ियाल बज उठे। घरों से लेकर मंदिरों तक में भए प्रकट कृपाला दीन दयाला.. के स्वर गुंजायमान हो उठे। जय-जय श्री राधे, जय-जय श्री कृष्ण के गगन भेदी जयकारों के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मना प्रसाद वितरण किया। सुबह से बड़ी संख्या में श्रीकृष्ण भक्तों ने उपवास रखा। रात दस बजे से मठ मंदिरों और घरों में भजन कीर्तन शुरू हो गए। रात 12 बजते ही भक्तों श्रद्धालुओं ने भगवान के जन्मोत्सव का पूजन किया । श्रीकृष्ण भक्तों में पूजन को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। शहर समेत ग्रामीण अंचलों तक के कई मंदिरों में झांकियां सजाई गई। शहर के झंडेश्वर मंदिर में महाआरती कर पूजन किया गया। घरों में जमकर आतिशबाजी कर भगवान के जन्म की खुशी मनाई गई। तीस रुपया तक बिका खीरा
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में अधिकांश श्रद्धालु खीरा काटते हैं। इससे डंठलदार खीरा का भाव आसमान पर रहा। सुबह 10-15 रुपया प्रति पीस से बिकना शुरू हुआ खीरा शाम होते होते 30 रुपया तक पहुंच गया।
-------------
पुलिस लाइन व थानों में भी मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
उन्नाव: जन्माष्टमी पर उप्र पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी की प्रदेश अध्यक्षा सोनिया गोयल के निर्देश पर उन्नाव अध्यक्ष श्वेता चतुर्वेदी की अगुवाई में पुलिस परिसर के मंदिर परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव आयोजित हुआ। इसमें एसपी अविनाश पांडेय ने विभागीय अधिकारियों के साथ पूजन व हवन कर प्रसाद वितरित किया। वामा सारथी द्वारा आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पुलिस परिवार के बच्चों ने राधा-कृष्ण बन मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुलिस परिवार की वैष्णवी, मोहिनी, राधिका व संजना ने भक्ति गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोहा। कार्यक्रम की शुरुआत एसपी अविनाश पांडेय व वामा सारथी अध्यक्षा श्वेता चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा, महिला थाना प्रभारी प्रेमवती यादव, समन्वयक डाक्टर आशीष श्रीवास्तव, परिवार कल्याण से सुरेखा शर्मा, संगीता वर्मा, रत्नेश यादव आदि रहे। इसके अलावा सदर कोतवाली के अलावा गंगाघाट, हसनगंज, बांगरमऊ, पुरवा व अजगैन समेत सोहरामऊ, मौरावां, असोहा, बीघापुर, बारासगवर, आसीवन, औरास, अचलगंज, दही, महिला थाना समेत सभी थाना-कोतवाली में भी जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
-------------
स्कूलों में हुआ आनलाइन रूप सज्जा कार्यक्रम
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नरेंद्र भदौरिया ग्रुप आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की सभी शाखाओं के बच्चों ने रूप सज्जा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। नन्हे मुन्नों ने अपने घर से आनलाइन कन्हैया और राधा के वेष में फोटो भेजी। निदेशक वेणु रंजन भदौरिया ने बच्चों की वाहवाही की। कई अन्य स्कूलों में भी आन लाइन रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।