34 करोड़ से 10 मीटर चौड़ा होगा मोहान-मलिहाबाद मार्ग, अतिक्रमण हटाने के लिए दिया नोटिस
उन्नाव के मोहान-मलिहाबाद मार्ग को चौड़ा किया जाएगा जिससे 45 हजार वाहन चालकों को राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़कर 10 मीटर हो जाएगी। कस्बेवासी दो दशकों से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे जिससे अब उन्हें बेहतर संपर्क और रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है।

संवाद सहयोगी, उन्नाव। तहसील क्षेत्र में मोहान-मलिहाबाद मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होने जा रहा है। जिससे इस मार्ग पर प्रतिदिन चलने वाले 45 हजार वाहन सवारो के लिए रास्ता सुगम हो जाएगा। मार्ग पर मौजूद महत्वपूर्ण स्थलों पर आने जाने की सुविधा भी चौकस हो जाएगी।
मार्ग चौड़ीकरण के लिए बढ़े भूमि दायरे के बाद जद में आ रहे स्थायी व अस्थायी निर्माण स्वामियों की मुश्किलें जरूर बढ़ गई हैं। लोक निर्माण विभाग ने सड़क की तय जद से तीन दिन के अंदर अपना अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी देते हुए भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर दी है।
अतिक्रमण हटाने का नोटिस दे
मोहान चौराहे से मटरिया चौराहे तक 34 करोड़ की लागत से 10 किमी तक करवाए जा रहे सड़क के चौड़ीकरण के बढ़े दायरे में मार्ग के किनारे के दुकान, मकान आदि के भवन स्वामी आ रहे हैं। जिसमें मोहान कस्बे की बस्ती में मुख्यमार्ग पर तिराहे से कटरा मुहल्ले तक डेढ़ सैकड़ा से अधिक जो दुकान और मकान सड़क से सटे हुए बने हुए हैं।
उन दुकान और मकान मालिकों को लोक निर्माण विभाग ने तीन दिन में सड़क के दोनों तरफ ढाई-ढाई मीटर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दे दिया है। अतिक्रमण न हटाने पर विभागीय कार्यवाही की हिदायत दी है। नोटिस के बाद कस्बेवासियों में हलचल मच गई है। मोहान की मुख्य सड़क की चौड़ाई मौजूदा समय सात मीटर है।
दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ाई फिर नाली निर्माण और बिजली पोल लगाने का कार्य होगा। जिसके बाद मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर हो जाएगी। मार्ग पर 10 किमी तक चौड़ीकरण कार्य होगा। लोकनिर्माण विभाग जेई हरिशंकर ने बताया कि सड़क चौड़ाई के लिए कस्बे में डेढ़ सौ से अधिक लोगों को अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई है। तीन दिन में अतिक्रमण न हटाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जहां जगह मिलेगी वहां पटरी बनाई जाएगी। नहीं तो नाली का निर्माण तो जरूर ही हो रहा है।
खुश हैं कस्बेवासी
लगभग दो दशम से कस्बेवासी इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। कस्बे के हुसैन आलम, आयुष बाजपेई, पंकज श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव, राम धीरज, धर्मेंद्र सिंह आदि ने ने बताया कि सड़क चौड़ी होने से का कस्बा आगरा एक्सप्रेस-वे, सीतापुर, हरदोई, मलिहाबाद, इटौंजा, कानपुर, लखनऊ जनपदों से संपर्क बढ़़ जाएगा। जिससे वाहनों के आवागमन बढ़ने से सुविधाएं मिलेगी। वहीं मार्ग किनारे दुकानों, प्रतिष्ठानों के व्यवसाय में वृद्धि के अलावा राेजगार की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
मार्ग पर महत्वपूर्ण स्थल
- धौरा कृषि विज्ञान केंद्र
- शिव जी का जलेश्वरनाथ मंदिर
- आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन का संपर्क
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।