Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: ट्रेन की गेट पर खड़े युवक पर झपट्टा मारकर छीना मोबाइल, गोरखधाम एक्सप्रेस से नीचे गिरा यात्री

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 03:32 PM (IST)

    कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर गोरखधाम एक्सप्रेस में एक यात्री से मोबाइल छीनने की घटना हुई जिसमें यात्री घायल हो गया। कानपुर निवासी फुरकान अपने चाचा के साथ लखनऊ जा रहा था तभी यह घटना हुई। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। जीआरपी जांच कर रही है।

    Hero Image
    झपट्टा मारकर छीना मोबाइल, गोरखधाम एक्सप्रेस से नीचे गिरा यात्री।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर गोरखधाम एक्सप्रेस के गेट पर खड़े युवक के हाथ में झपट्टा मारकर आरोपित मोबाइल छीन ले गया। झटका लगने से यात्री नीचे गिरकर घायल हो गया। चर्चा है कि जीआरपी ने दो युवकों को हिरासत में लेकर मोबाइल बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के डिप्टी पड़ाव के चिरौंजीलाल का हाता में रहने वाला फुरकान अपने चाचा वाहिद खान के साथ रविवार सुबह लखनऊ के दुबग्गा में रहने वाली बहन के घर जाने को निकला। कानपुर सेंट्रल पर सुबह करीब छह बजे दोनों गोरखधाम एक्सप्रेस में बैठे।

    कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर सदर क्षेत्र के ईदगाह के पास पहुंची ट्रेन धीमी हुई थी कि गेट पर खड़े फुरकान के हाथ में झपट्टा मारकर एक युवक उसका मोबाइल छीन ले गया। झटका लगने से फुरकान ट्रेन से नीचे गिर गया। घटना के बाद वाहिद भी वहीं उतर गया और सड़क मार्ग से आटो पकड़कर जीआरपी थाना पहुंचा।

    यहां घटना की जानकारी दी तो जीआरपी ने मोबाइल सर्विलांस पर लगाया और घटनास्थल पर पहुंच गई। चर्चा है कि करीब एक घंटे बाद छीने गए मोबाइल के साथ दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया। हालांकि जीआरपी एसओ अरविंद पांडेय ने किसी आरोपित को पकड़े जाने की बात से इन्कार किया है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भी ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के मोबाइल इसी तरह छीने गए।जीआरपी व पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने से रविवार सुबह फिर से यह घटना हो गई।