Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चा चोर का शोर मचाकर बोलेरो चालक को भीड़ ने धुना, महिला मित्र को घर छोड़कर लौट रहा था वापस

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:29 PM (IST)

    उन्नाव में गंगाघाट क्षेत्र के पास एक बोलेरो चालक को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पीटा। युवक रायबरेली का रहने वाला है और उन्नाव में कंप्यूटर कोर्स कर रहा है। वह अपनी महिला मित्र को छोड़ने गया था जिसके बाद लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    Hero Image
    उन्नाव बच्चा चोर के शक में भीड़ ने बोलेरो चालक को पीटा, पुलिस जांच जारी

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। गंगाघाट क्षेत्र के गंगापुल क्रॉसिंग ढाल स्थित तिकुनिया पार्क के पास एक बोलेरो चालक को भीड़ ने बच्चा चोर का शोर मचाकर पीट दिया। 

    स्टेशन से आ रही यात्रियों की भीड़ ने भी हाथ साफ कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस बोलेरो चालक युवक को कोतवाली ले आई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    बोलेरो चालक युवक ने बताया कि वह मूल रूप से रायबरेली जनपद के बजरंग नगर का रहने वाला है। वह वर्तमान में गायत्रीनगर भातूफार्म में माता-पिता के साथ किराये के मकान में रह रहा है। 

    उसने बताया कि वह ऋषिनगर के सामने स्थित एक कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर का कोर्स कर रहा है। वह अपनी बोलेरो से मंगलवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अपनी महिला मित्र को छोड़ने पश्चिमी गंगाघाट की ओर जा रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की के गाड़ी से उतरकर चले जाने के बाद किसी ने बच्चा चोर का शोर मचा दिया। जिस पर लोगों ने बोलेरो रोककर उसकी पिटाई कर दी। स्टेशन की ओर से आ रही भीड़ में भी हाथ साफ कर दिया। पुलिस उसे कोतवाली गंगाघाट ले आई है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। युवक के माता पिता भी कोतवाली पहुंच गए हैं।