Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूंग की फसल को बढ़ावा देने के लिए बांटी गई मिनी बीज किट

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 06:55 PM (IST)

    जागरण टीम उन्नाव राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत जिले में सोमवार को किसानों को मूंग क ...और पढ़ें

    Hero Image
    मूंग की फसल को बढ़ावा देने के लिए बांटी गई मिनी बीज किट

    जागरण टीम, उन्नाव : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत जिले में सोमवार को किसानों को मूंग की मिनी बीज किट दी गई। इस दौरान 300 किसानों को चार किग्रा की बीट किट मिली। इस बीट में उन्नतशील बीज आइपीएम 205-7 (विराट) है, जिसकी फसल 65 दिन में तैयार की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में मूंग की पैदावार 10 से 15 हेक्टेयर में हो रही है। उप निदेशक कृषि डॉ. नंद किशोर ने बताया कि प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किसानों को बीज किट दी गई है। बताया कि किसान खेती के लिए खाद में जिंक और सल्फर की मात्रा का जरूर ध्यान दें। राजकीय कृषि बीज भंडार पाटन में 20 किसानों को मूंग की मिनी किट का वितरण बीडीओ सुमेरपुर अमित मिश्रा ने करते हुए कहा कि किसानों के कल्याण के लिये सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी हरेंद्र सिंह ने क्रेडिट कार्ड बनवाने पर जोर दिया। उन्होंने फसल बीमा व कृषक दुर्घटना बीमा को विस्तार से बताया। इस मौके पर अनिल कुमार, शिव नारायण दीक्षित, रामेश्वर,अजय कुमार, राजेश कुमार, मोहित आदि मौजूद रहे। अचलगंज में सोमवार को सिकंदरपुर कर्ण ब्लाक के राजकीय कृषि बीज भंडार अचलगंज में मूंग के बीज किट का वितरण किया गया। जायद फसलों की दलहनी किट का वितरण पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद शाक्य द्वारा किया गया। 20 किसानों को मूंग बीज निश्शुल्क किटों का प्रदान किया गया। बीज पाने वाले किसानों में राजनारायण, वीर एकलव्य कुमार, मनोज, अजय, भगौती पासी, आशा देवी, कृष्ण कुमार, राज कुमार द्विवेदी, राजन शुक्ल रहे।