Narcotic Department : भांग से बना रहे थे दवाईयां, नारकोटिक्स विभाग ने मार दिया छापा; डिब्बे में रखी थी यह चीज
Narcotics Department करीब चार घंटे तक कार्रवाई के दौरान टीम ने फैक्ट्री के दस्तावेज जांचने के साथ ही वहां रखी भांग के सैंपल लिए और उसकी पैकिंग के रैपर अपने साथ ले गए। टीम से पूछताछ में उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में अन्य मादक पदार्थ बनने की सूचना मिली थी। जिस पर जांच की जा रही है। इस संबंध में फैक्ट्री प्रबंधन से जानकारी ली जा रही है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव: सदर तहसील के औद्योगिक क्षेत्र मगरवारा के नेहरू बाग स्थित भांग से औषधि बनाने की फैक्ट्री में शनिवार को नारकोटिक्स विभाग लखनऊ की टीम ने जांच की। करीब चार घंटे चली जांच में जिले के ड्रग इंस्पेक्टर, एक डाक्टर व चौकी पुलिस रही।
नेहरू बाग में एमएम फार्मा नाम से एक भांग से औषधि बनाने की फैक्ट्री है। जिसमें भांग को पीस कर पैक कर सप्लाई की जाती है। शनिवार को नारकोटिक्स विभाग की टीम ने अचानक फैक्ट्री पहुंची और जांच की। काफी देर बाद फैक्ट्री का गेट खुलने पर कार्रवाई आगे बढ़ सकी। टीम में नारकोटिक्स विभाग से मनोज सिंह, आयुर्वेदिक विभाग के डाक्टर कप्तान सिंह, ड्रग्स इंस्पेक्टर अशोक कुमार के साथ सदर कोतवाली का फोर्स मौजूद रहा।
करीब चार घंटे तक कार्रवाई के दौरान टीम ने फैक्ट्री के दस्तावेज जांचने के साथ ही वहां रखी भांग के सैंपल लिए और उसकी पैकिंग के रैपर अपने साथ ले गए। टीम से पूछताछ में उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में अन्य मादक पदार्थ बनने की सूचना मिली थी। जिस पर जांच की जा रही है। इस संबंध में फैक्ट्री प्रबंधन से जानकारी ली जा रही है। फैक्ट्री के मालिक नहीं मिले है। फैक्ट्री में कोई श्रमिक भी मौजूद नहीं था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।