Unnao Fire: उन्नाव में KIA कंपनी के यार्ड में लगी भीषण आग, 110 नई कारें जलीं; कई जिलों से बुलानी पड़ी दमकल
Unnao News उन्नाव के नेहरूबाग स्थित किया कार कंपनी के यार्ड में भीषण आग लगने से 120 में से 110 कारें जलकर खाक हो गईं। आग बुझाने के लिए लखनऊ कानपुर और ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सदर क्षेत्र के नेहरूबाग स्थित किया कार कंपनी के यार्ड में बुधवार शाम करीब चार बजे आग लग गई। जिस समय आग लगी यार्ड में 120 कार खड़ी थी। 10 कारों को छोड़कर शेष जलकर नष्ट हो गई। यार्ड मालिक ने 13 से 14 करोड़ के नुकसान की बात कही है।
उनके अनुसार यार्ड के पीछे खाली पड़े प्लाट में खड़ी पतावर में किसी ने आग लगाई, जिससे आग यार्ड तक पहुंच गई। घटना के वक्त यार्ड में गार्ड प्रमोद कुमार तिवारी मौजूद था। आग की ऊंची लपटें देख लखनऊ, कानपुर व उन्नाव के अलग-अलग क्षेत्रों से 10 दमकल को बुलाना पड़ा। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
.jpeg)
यार्ड में खड़ी थी 120 नई कारें
कानपुर के कृष्णानगर निवासी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि उनका कानपुर के माल रोड में एएसआर प्राइवेट लिमिटेड नाम से किया कार का शोरूम है। कानपुर में ही कई अन्य जगहों पर ही उनके शो-रूम हैं। कुछ साल पहले उन्नाव सदर क्षेत्र के नेहरूबाग में उन्होंने नई कार खड़ीं करने के लिए यार्ड बनाया था। कंपनी से गाड़ियां खरीदने के बाद इसी यार्ड में खड़ा कराया जाता था। इसी यार्ड से वाहन शो-रूम ले जाए जाते हैं। मौजूदा समय में यार्ड में 120 कार खड़ीं थी। सुरक्षा के तौर पर राजेश कुमार गार्ड की तैनाती है।
.jpeg)
खाली प्लाट में किसी ने लगाई आग
बुधवार शाम करीब चार बजे यार्ड के पीछे खाली प्लाट में खड़ी पतावर में किसी ने आग लगाई। यहीं से भड़की आग यार्ड तक पहुंच गई। उधर आग की सूचना के 15 मिनट बाद सीएफओ अनूप सिंह, एफएसओ शिवराम यादव दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे।

धुएं का भीषण गुबार व आग की लपटें देख अन्य दमकल की गाड़ियों को बुलाया। कानपुर व लखनऊ से भी दमकल की गाड़ियां पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद 5:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
सीएफओ अनूप सिंह ने बताया कि यार्ड में लगी आग चारों ओर फैल गई थी। आसपास बस्ती में रह रहे लोगों के अलावा फैक्ट्रियों तक आग न पहुंचे, इसके लिए फैक्ट्रियां खाली करा आग को भड़कने नहीं दिया गया। यार्ड मालिक ने 13 से 14 करोड़ के नुकसान की बात कही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।