शहीद के स्वजन का किया सम्मान, दीपोत्सव की खुशियां बांटी
जागरण संवाददाता उन्नाव हिदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व जिला प्रभारी गुरुवार को शहर
जागरण संवाददाता, उन्नाव : हिदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व जिला प्रभारी गुरुवार को शहर में रहने वाले शहीदों के स्वजन से मिलने उनके घर पहुंचे। बच्चों संग उन्होंने दीपोत्सव की खुशियां मनाई।
गुरुवार को दीपावली पर ''एक दिया शहीदों के नाम'' के कार्यक्रम के क्रम में हिदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में गत वर्षों में शहीद हुए सैनिकों के घरों में जाकर वीर शहीदों के चित्रों व स्मारकों पर मंच के पदाधिकारियों ने घी के दीपक जलाकर उन्हें नमन किया। पुलवामा हमले में शहीद हुए अजीत कुमार व नक्सली हमले में शहीद हुए शशिकांत तिवारी सहित शहीद सुशील कुमार गौतम के घरों व स्मारकों में जाकर उनके चित्रों पर दीपक जला उन्हें याद किया। बच्चों और स्वजन से मिलकर उन्हें उपहार भेंट कर उनके साथ त्योहार की खुशी मनाई। मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नगर महामंत्री धमेंद्र शुक्ल, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी, महामंत्री विष्णु गुप्ता, उपाध्यक्ष शिवम आजाद, उपाध्यक्ष अंशू शुक्ल, उपाध्यक्ष विक्रम द्विवेदी, मंत्री अखिल मिश्रा, नगर मंत्री शुभम कनौजिया, नगर उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल सहित मंच के पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों में उपहार बांट दीपावली की दी शुभकामनाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।