Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र एटीएस ने बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र से एक को उठाया, कन्नौज ले जाकर की पूछताछ

    संवाद सूत्र गंजमुरादाबाद (उन्नाव) बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के एक गांव में महाराष्ट्र एटीएस क

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 16 Oct 2021 04:53 PM (IST)
    Hero Image
    महाराष्ट्र एटीएस ने बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र से एक को उठाया, कन्नौज ले जाकर की पूछताछ

    संवाद सूत्र, गंजमुरादाबाद (उन्नाव): बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के एक गांव में महाराष्ट्र एटीएस की चहलकदमी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चार वाहनों से आई टीम एक युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गई। इसके बाद उसे कन्नौज ले जाकर पूछताछ की और मोबाइल फोन लेकर छोड़ दिया। टीम के सदस्यों ने उसे शनिवार को दोबारा लखनऊ कार्यालय तलब किया है। मामला करीब 10 साल पहले महाराष्ट्र में हुई हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। पकड़ा गया युवक क्षेत्र के एक गांव के प्रधान का भतीजा बताया गया है। पुलिस टीम ने युवक को उठाने की बात स्वीकारी है। हालांकि उन्होंने टीम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव चहोलिया में शुक्रवार दोपहर अचानक चार वाहन पहुंचे और उनसे उतरी टीम ने गांव निवासी शकील के बारे में पूछताछ की। पता चलने पर उनके साथ मौजूद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और अपने साथ ले गई। युवक को उठाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि मुंबई से आई एटीएस पूछताछ को उसे साथ ले गई है। घटना के बाद से लोगों में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं रहीं। बताया गया कि युवक एक गांव के प्रधान का भतीजा है और वह महाराष्ट्र में गमले का काम करता है। वहीं टीम के सूत्रों ने बताया कि गांव से शकील रहबर पुत्र मुमताज को पकड़ा गया था। उसे लेकर टीम कन्नौज के घमयचामऊ निवासी अफसर और सकरी गांव के इकलाख की खोज में उनके घर गई थी। हालांकि टीम को दोनों नहीं मिले। इसके बाद शकील को उसका मोबाइल लेकर रात 11 बजे छोड़ दिया गया। टीम के सदस्यों ने उसे शनिवार सुबह फिर लखनऊ बुलाया है। बताया कि करीब 10 साल पहले मुंबई में एक लड़के की हत्या हुई थी। घटना में शामिल एक पाकिस्तानी युवक ने उससे मोबाइल पर बात की थी। काल डिटेल में उसका नंबर आने से एटीएस उसकी तलाश में आई है। बताया कि तब वह मुंबई में आटो चलाता था और किसी ने उसका आटो बुक करने को फोन मिलाया था। हालांकि अभी टीम की जांच चल रही है। एसओ बेहटा मुजावर अमरनाथ सिंह ने बताया कि टीम ने किसी युवक को पकड़ा है। उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। वहीं सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्हें अभी तक ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है।