Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान धन्वंतरि का हवन-पूजन कर आयुर्वेद के प्रति किया जागरूक

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Nov 2021 06:22 PM (IST)

    संवाद सूत्र मौरावां हिलौली ब्लाक क्षेत्र के करदहा स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में बुध

    Hero Image
    भगवान धन्वंतरि का हवन-पूजन कर आयुर्वेद के प्रति किया जागरूक

    संवाद सूत्र, मौरावां : हिलौली ब्लाक क्षेत्र के करदहा स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में बुधवार को आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इस मौके पर भगवान धन्वंतरि का हवन पूजन कर आयुर्वेद से समग्र पोषण थीम पर आधारित कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरित की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठवें आयुर्वेद दिवस के मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अमित सोनी ने भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आयुर्वेद से समग्र पोषण थीम पर आधारित है। स्वास्थ्य समस्याओं के लिए आयुर्वेदिक दवाओं को हमेशा से बेहतर माना जाता है क्योंकि यह चिकित्सा मूल रूप से प्राकृतिक होती है।इसके उपचार से रोगों को जड़ से समाप्त करने की पूरी क्षमता होती हैं।बताया भारतीय पौराणिक दृष्टि से धनतेरस को स्वास्थ्य के देवता धन्वंतरि का दिवस के रूप में माना जाता है। कार्यक्रम में धर्मेंद्र सोनी, नरेंद्र त्रिपाठी, चंदिका कुमार, अनूप सिंह, रामचंद्र श्रीवास्तव, राजू सविता, लाले, लवकुश, राजदेव शुक्ल, हरिशंकर यादव, जीवन मिश्रा, रामआसरे पाल, प्रांजुल मिश्रा, विजय शुक्ला, उपस्थित रहें।