Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थायी लोक अदालत के प्रति किया जागरूक, बताये फायदे

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 07:05 PM (IST)

    जागरण संवाददाता उन्नाव आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विधि दिवस पर अध्यक्ष स्थायी लोक ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्थायी लोक अदालत के प्रति किया जागरूक, बताये फायदे

    जागरण संवाददाता, उन्नाव : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विधि दिवस पर अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत कुमुदनी वर्मा की अगुवाई में चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। दूसरी तरफ तहसील मुख्यालयों पर विधिक सेवा सहायता गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया गया। वहीं स्थायी लोक अदालत के कार्याें की भी लोगों को जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष कुमुदनी वर्मा ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में कानूनी जागरूकता लाना है। इसके साथ ही समाज के गरीब व कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता और सलाह पहुंचाने का है। उन्होंने बताया कि स्थायी लोक अदालत के गठन का मूलभूत आधार है कि सिविल कोर्ट में बढ़ रहे मुकदमों के बोझ को कम किया जाए। इसके माध्यम से लोगों को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा। अध्यक्ष कुमुदनी वर्मा ने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों का 90 दिनों के अंदर सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण होगा। सभी प्रकार के यातायात, पोस्टल टेलीग्राफ टेलीफोन सेवाओं से संबंधित विभाग, पेयजल और प्रकाश, जन स्वास्थ्य से संबंधित विभाग, सफाई स्वास्थ्य नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत विकास के लिए हुए कार्य, चिकित्सालय डिस्पेंसरी मेडिकल स्टोर, बीमा सेवा, शिक्षा विभाग, भू-संपदा सहित आठ विभागों को दायरे में रखा गया है। इनसे संबंधित कोई भी शिकायत इस फोरम पर की जा सकती है और कोई भी पीड़ित स्थायी लोक अदालत में आवेदन कर सकता है। किसी प्रकार की कोर्ट फीस नहीं लगेगी। शिविर में नामिक अधिवक्ता अमित कुमार रावत, नायब तहसीलदार राकेश कुमार, राहुल श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार रखते हुए लोगों को जानकारी दी।