Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Agra Express Way: दो अलग-अलग हादसों में ट्रक चालक व क्लीनर समेत तीन घायल

    By Mohit PandeyEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 02:07 PM (IST)

    Lucknow Agra Express Way News लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग दो सड़क हादसों में व क्लीनर समेत तीन लोग घायल हो गए। एक को केजीएमयू लखनऊ वह दूसरे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसों के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम के हालात बने रहे। हादसे में चालक हीरालाल करीब एक घंटे तक ट्रेलर के केबिन मे फंसा रहा।

    Hero Image
    Lucknow Agra Express Way: दो अलग-अलग हादसों में ट्रक चालक व क्लीनर समेत तीन घायल

    जागरण संवाददाता, उन्नाव: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग दो सड़क हादसों में व क्लीनर समेत तीन लोग घायल हो गए। एक को केजीएमयू लखनऊ वह दूसरे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसों के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम के हालात बने रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के जनपद अलवर के थाना गाजी के मेजोड़ गांव निवासी हीरालाल मीना राजस्थान से ट्रेलर में नमक लादकर हैदरगढ़ जा रहा था। रविवार देर रात लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर औरास क्षेत्र के दिपवल गांव के पास ट्रेलर आगे चल रहे वाहन से पीछे से भिड़ गया।

    हादसे में चालक हीरालाल करीब एक घंटे तक ट्रेलर के केबिन मे फंसा रहा। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने हाइड्रा व मिनी क्रेन की मदद से केबिन को फैलाकर चालक को बाहर निकाला और औरास सीएचसी मे भर्ती कराया। जहां से डाक्टर उमर ने उसे केजीएमयू रेफर कर दिया।

    दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बनी रही। क्षतिग्रस्त ट्रेलर को ट्रक के पीछे सांकेतिक निशान लगा यातायात बहाल कराया। वहीं दूसरी घटना बेहटा मुजावर क्षेत्र के कन्हईखेड़ा गांव के पास सोमवार भोर पहर हुई।

    सुल्तानपुर जिला के थाना गोसाईंगंज के कोहरिया गांव निवासी ट्रक चालक रामसिंगार प्रजापति क्लीनर दिलीप के साथ कन्नौज आलू लादने जा रहा था। सोमवार तड़के करीब 3 बजे ओवरटेक के दौरान आगे जा रहे वाहन मे भिड़ गया।

    जिसमें चालक रामसिंगार के पैर टूट गये, वहीं क्लीनर दिलीप वर्मा भी मामूली रूप घायल हो गया। यूपीडा एंबुलेंस से सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया। चालक राम सिंगार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।