Unnao News : ट्रक में पीछे से घुसी कार में लगी आग, सड़क दुर्घटना में लेखपाल घायल
उन्नाव में एक सड़क दुर्घटना में लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सदर क्षेत्र में पिता के घर से लौटते समय उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई जिससे कार में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने उन्हें कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है लेकिन अब सुधार हो रहा है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव । सदर क्षेत्र के पीडी नगर स्थित पिता के घर से लौट कर अपने घर जा रहे लेखपाल सदर की कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। जिससे कार सवार लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार में भी आग लग गई।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू कर लेखपाल को कार से बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया और आग पर काबू किया। वहीं हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया।
शहर के पीतांबर नगर निवासी 40 वर्षीय र्दीपेंद्र तिवारी पुत्र अशोक कुमार तिवारी सदर तहसील क्षेत्र के सदर क्षेत्र वाजिदपुर इब्राहिमबाग में लेखपाल पद पर तैनात है। गुरुवार रात दीपेंद्र कार से पीडी नगर में निवास कर रहे पिता व भाई से मिलने के लिए गए थे।
अस्पताल के सामने ट्रक-कार का हुआ एक्सीडेंट
जहां से रात वह करीब 11 बजे घर के लिए लौट रहे थे। जिला महिला अस्पताल के सामने अचानक उनकी कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। जिससे कार में आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू करने के साथ ही घायल लेखपाल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना पर एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद हाल गंभीर देखते हुए डाक्टर ने दीपेंद्र को एलएलआर अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन स्वजन उन्हें कानपुर के एक नर्सिंग होम ले गए। जहां शुक्रवार को हालत में सुधार होना बताया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।