अब मुश्किल होगा कानपुर-लखनऊ के बीच ट्रेनों से आनाजाना
कानपुर रेल खंड में होने जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) कार्य की वजह से पांच एक्सप्रेस ट्रेनें 13 से 25 सितंबर तक रद रहेंगी।
उन्नाव (जेएनएन)। निरस्त ट्रेनें चलने की आस लगाए यात्रियों की मुश्किलें और बढऩे वाली हैं। गंगा पुल पर ट्रैक मरम्मत के चलते पहले से रद एलकेएम ट्रेनों का निरस्तीकरण 15 दिन और बढ़ा दिया गया है, वहीं कानपुर रेल खंड में होने जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) कार्य की वजह से पांच एक्सप्रेस ट्रेनें 13 से 25 सितंबर तक रद रहेंगी।
ये ट्रेनें नहीं चल रहीं
गंगापुल पर अप हिस्से का ट्रैक हर दिन ब्लाक लेकर बदला जा रहा है। कॉशन देकर ट्रेनें पुल से पास कराई जा रही हैं। इससे दैनिक यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर पिछले तीन महीने से एलकेएम ट्रेनों में 64205, 64210, 64212, 64207 रद हैं। गंगा रेलवे पुल पर ट्रैक बदलाव के कार्य में यह ट्रेनें 15 दिन के लिए और निरस्त की गई है।
अगले माह कानपुर रेलखंड पर काम
उत्तर मध्य रेलवे कानपुर रेल खंड में एनआइ का कार्य सितंबर में शुरू कराएगा। इसे देखते हुए हावड़ा, मुंबई सहित लखनऊ रूट की ट्रेनें रद रहेंगी। इसके चलते उन्नाव से होकर जाने वाली ट्रेनों में गोमती एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, आगरा-झांसी और लखनऊ इंटरसिटी, ऊंचाहार एक्सप्रेस को 13 से 25 सितंबर तक रद किया जाएगा।
100 मीटर तक बदला ट्रैक
पीडब्ल्यूआइ विकास कुमार के अनुसार गंगापुल के अप हिस्से को नया किया जा रहा है। हर दिन ट्रैक बिछाने का कार्य चल रहा है। मंगलवार को 70 मिनट का ब्लाक लेकर 60 मीटर ट्रैक बदला गया। सोमवार को 40 मीटर तक कार्य हुआ था। दोपहर 2 बजे से अपराह्न 3:10 बजे तक ट्रेनों को रोकते हुए कार्य पूरा किया गया। एक महीने में 900 मीटर ट्रैक बदला जाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।