भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने की मुहिम में नई पीढ़ी हो शामिल
जागरण संवाददाता उन्नाव चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ के आचार्य रामचंद्र दास महाराज ने गुरुवार क

जागरण संवाददाता, उन्नाव : चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ के आचार्य रामचंद्र दास महाराज ने गुरुवार को निराला प्रेक्षागृह में मानस जागरण मंच द्वारा आयोजित रामचरित मानस ज्ञान प्रतियोगिता की अध्यक्षता की। उन्होंने भारत को पुन: विश्वगुरु बनाने की मुहिम में नई पीढ़ी से शामिल होने का आह्वान किया। महाराज ने इसके लिए वेद, ग्रंथ और भारतीय संस्कारों की युवा पीढ़ी को शिक्षा देने पर बल दिया।
रामचरित मानस ज्ञान प्रतियोगिता में 65 स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विभिन्न स्कूलों की 120 टीमों ने प्रश्न मंच, गीता पाठ, रामचरितमानस सस्वर पाठ, काव्यपाठ, लोकगीत, संगीत विद्या की प्रस्तुति में सहभाग किया। इनमें 40 टीमों ने शतप्रतिशत प्रश्नों का उत्तर देकर शानदार प्रदर्शन किया। सह आयोजक हिदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री जिला प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्र भक्ति गीत प्रतियोगिता में एसवीएम इंटर कालेज पूरन नगर प्रथम, बेनहर इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज संयुक्त रूप से द्वितीय व अटल बिहारी इंटर कालेज तृतीय स्थान पर रहे। रामचरितमानस सस्वर पाठ में एसवीएम एबीनगरर प्रथम, डीपीएस अकरमपुर द्वितीय श्याम कुमारी सेठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गीतापाठ में एसवीएम आवास विकास ने प्रथम, एसवीएम इंटर कालेज एबी नगर ने द्वितीय व एसवीएम इंटर कालेज सिविल लाइन ने तृतीय स्थान हासिल किया। हिदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व जिलाध्यक्ष ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। संत भास्करानंद, संत राम स्वरूप ब्रह्माचारी, संघ प्रांत प्रचार प्रमुख डा. अशोक दुबे, जिला प्रचारक जीतेंद्र, सदर विधायक पंकज गुप्ता, डीआइओएस राजेंद्र कुमार पांडेय मौजूद रहे। संचालन अनिरुद्ध सौरभ ने किया। सत्येंद्र शुक्ला, अवधेश दीक्षित प्रभात सिन्हा निशांत शुक्ला आदि ने प्रतियोगिता संचालन में सक्रिय सहयोग दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।