उम्र का हवाला दे नौकरी से निकाला, वृद्ध ने पटरी पर सिर रखकर दी जान
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक कोल्ड्रिंक फैक्ट्री में काम करने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति को उम्र के कारण नौकरी से निकाल दिया गया। आर्थिक तंगी और बेटी की शादी की चिंता में वह मानसिक रूप से परेशान थे। गुरुवार को उन्होंने कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर ट्रेन के सामने सिर रखकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। अजगैन क्षेत्र की एक कोल्ड्रिंक फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष पूरी हुई तो कंपनी ने उम्र का हवाला देकर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। परिवार का खर्च चलाने में असमर्थ वृद्ध मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।
गुरुवार को कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर कुसुंभी गांव के सामने पटरी पर सिर रखकर वृद्ध लेट गया। ट्रेन की चपेट में आकर उसका सिर धड़ से अलग हो गया। वृद्ध के खुदकुशी करने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
अजगैन के नवाबगंज कस्बे के मुहल्ला पछियांव निवासी 60 वर्षीय विनोद अजगैन क्षेत्र की एक कोल्ड्रिंक फैक्ट्री में काम करता था। कुछ माह पहले कंपनी ने उम्र सीमा का हवाला देकर नौकरी से निकाल दिया गया।
नौकरी जाने व आय का दूसरा श्रोत न होने से विनोद मानसिक रूप से परेशान रहने लगे। घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया था। इसके साथ ही बेटी की शादी की चिंता भी उन्हें सताने लगी।
वह घर से निकले और कुसुंभी रेलवे लाइन पर पहुंचकर पटरी पर सिर रखकर लेट गए। ट्रेन की चपेट में आकर सिर धड़ से अलग हो गया। सुबह घटना की जानकारी पर स्वजन बेहाल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि वृद्ध द्वारा खुदकुशी करने की बात सामने आई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।