Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी नलकूप खराब होने से सिंचाई का संकट

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2020 05:04 AM (IST)

    संवाद सूत्र नवाबगंज सरकारी नलकूपों के खराब पड़े होने के कारण क्षेत्र के किसानों के सा

    सरकारी नलकूप खराब होने से सिंचाई का संकट

    संवाद सूत्र, नवाबगंज : सरकारी नलकूपों के खराब पड़े होने के कारण क्षेत्र के किसानों के सामने फसलों की सिचाई का संकट खड़ा है। तमाम किसान तो निजी साधनों से फसलों की सिचाई कर रहे है लेकिन जिन किसानों को केवल सरकारी नलकूपों का ही सहारा है, उनकी फसलें बिना पानी सूख रही हैं। किसानों ने विभागीय अधिकारियों से फसल सिचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग उठाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास खंड नवाबगंज के अंतर्गत आने वाले गांव रामपुर और टिकवामऊ में किसानों की फसलों को पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकारी नलकूप लगे हैं। लेकिन इनमें से आधे नलकूपों के खराब पड़े होने के कारण किसान काफी परेशानी में हैं। रबी की फसल में घाटा उठा चुके किसानों को खरीफ की फसल का सहारा है लेकिन नलकूपों से समय से पानी न मिल पाने के कारण इस फसल पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

    .............

    बंद पड़े नलकूप से किसान परेशान

    - लालपुर गांव मे दो सरकारी नलकूप यांत्रिक खराबी से दो माह से बंद पड़े हैं। बौरीखेड़ा व शेखपुर के नलकूपों की मोटर जली पड़ी हैं जबकि, आशाखेड़ा व बिचपरी गांव में लगे नलकूप विद्युत विभाग की कमी से पानी नहीं दे रहे हैं। रामपुर और टिकवामऊ स्थित नलकूपों में बीते दो माह पहले 11 हजार लाइन से विद्युत तार कट गये थे, जिससे यहां की सप्लाई बाधित है और किसान परेशान हैं। उनके खेतों में पानी नहीं मिल पा रहा है। कृषक जयकरन, चन्द्रपाल, सुनील, शयामू, पंकज, अमित, श्रीपाल, कल्लू, छोटू, रामपाल, राजेन्द्र बताते हैं कि सरकारी नलकूपों से समय से पानी न मिल पाने के कारण गेहूं की फसल में घाटा हो गया। अब जब धान की फसल के लिए पानी की जरूरत है तब यह फिर बंद पड़े हैं। नलकूप विभाग के जेई विशाल साहू ने कहा कि उनकी जानकारी में नहीं है कि नलकूप खराब हैं। जल्द विद्युत लाइन सही कराकर नलकूप चालू कराये जाएंगे।