Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में लोगों ने घरों पर लगाए ईरान के सर्वोच्च नेता के पोस्टर, पुलिस को मिली जानकारी...

    उन्नाव में गश्त के दौरान सैय्यदवाड़ा मोहल्ले में ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई के पोस्टर लगे देखे। उच्च अधिकारियों को सूचित करने पर पोस्टर लगाने वालों ने सीओ पुरवा के निर्देश पर खुद ही उन्हें उतार लिया। सीओ पुरवा अजय कुमार सिंह ने बताया कि लोगों ने स्वेच्छा से पोस्टर हटा दिए और किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:16 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। गश्त के दौरान मौरावां पुलिस ने सैय्यदवाड़ा मोहल्ला में ईरान के सर्वोच्च नेता का पोस्टर लगा देख उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। सीओ पुरवा के निर्देश पर पोस्टर लगाने वालों ने स्वतः ही उसे उतार लिया। सीओ पुरवा अजय कुमार सिंह ने बताया कि स्वतः ही लोगों ने घरों के बाहर लगे पोस्टर उतार लिए। किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को मौरावां थाना पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला सैय्यदवाड़ा के कुछ घरों के बाहर ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई के पोस्टर लगे देखे। पुलिस टीम ने इसकी जानकारी सीओ पुरवा अजय कुमार सिंह को दी।

    कुछ बातें सही न देखकर उन्हें उतरवाने के लिए दिए निर्देश

    सीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टर में कुछ बातें सही न देख उन्हें उतरवाने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम के कहने पर जिन घरों के बाहर पोस्टर लगे थे, उनके मालिकों ने बिना किसी विरोध के खुद ही पोस्टर उतार लिए। इस मामले में किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न ही किसी तरह की तनाव की स्थिति है।